Tranding
Saturday, July 5, 2025

24जेटी / delhi /April 12, 2024

इंटर-हास्टल स्पोर्ट्स मीट में अभिलाषा कन्या छात्रावास की छात्राओं ने दम दिखाया है। प्रतियोगिता का आयोजन महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के अभिलाषा कन्या छात्रावास परिसर किया गया। चीफ वार्डन गर्ल्स प्रो. सपना गर्ग ने इस प्रतियोगिता के शुभारंभ पर स्वागत भाषण दिया और जीवन में खेल की महत्ता पर प्रकाश डाला।

खेल-कूद / इंटर-हास्टल स्पोर्ट्स मीट में अभिलाषा कन्या छात्रावास की छात्राओं ने दिखाया दम : Abhilasha girls hostel students showed their strength in inter-hostel sports meet

चौ. रणबीर सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल एंड इकोनोमिक चेंज की निदेशिका प्रो. सोनिया मलिक, बॉटनी विभाग की प्रो. विनीता हुड्डा तथा उप खेल निदेशिका डाॅ. शंकुतला बैनीवाल ने बतौर अतिथि इस खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र में शिरकत की और इस खेल आयोजन के लिए चीफ वार्डन गल्र्स प्रो. सपना गर्ग और उनकी टीम को बधाई दी तथा प्रतिभागी छात्राओं को शुभकामनाएं दी।

खेलकूद प्रतियोगिता में बैडमिंटन, दौड़, टग ऑफ वॉर, रोप स्किपिंग, शतरंज, कैरम बोर्ड समेत अन्य खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने पूरे उत्साह एवं जोश के साथ बढ़चढ़ कर भाग लिया। बैडमिंटन प्रतियोगिता का समन्वयन वार्डन डाॅ. सुनीता मल्हान, डाॅ. कविता तथा बैडमिंटन कोच विजय कुमार ने किया। दौड़, टग ऑफ वॉर, रोप स्कीपिंग समेत अन्य खेलकूद गतिविधियों का समन्वयन वार्डन सुनीता ईश्पुनियानी, संतोष हुड्डा, डाॅ. प्रियंका ने किया। इंडोर गेम्स का समन्वयन वार्डन राजबाला सांगवान तथा डाॅ. बबीता खोसला ने किया।

विजेता छात्राओं को अतिथियों प्रो. सोनिया मलिक, प्रो. विनीता हुड्डा तथा डाॅ. शंकुतला बैनीवाल ने पुरस्कृत किया और सभी प्रतिभागियों का हौंसला बढ़ाया। इस अवसर पर कन्या छात्रावास परिसर के वार्डन, सुपरवाइजर, अन्य स्टाफ एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।

Subscribe

Tranding

24 JobraaTimes

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.