यही नहीं आईपीएल 2025 टूर्नामेंट फिर से शुरू होने वाला है और इस बात की पुष्टि खुद बीसीसीआई ने की है। आईपीएल 2025 17 मई से शुरू होगा। इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में विराट कोहली को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम की ओर से खेलते हुए देखा जाएगा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अब अपना पहला मैच 17 मई को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलना है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें देखा जा सकता है कि विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ वृंदावन पहुंचे हैं। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब यह दोनों वृंदावन में प्रेमानंद जी महाराज का आशीर्वाद लेने वृंदावन गए हैं।
यह रही वीडियो:
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 की अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है
आरसीबी टीम की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक आईपीएल के इस सीजन में 11 मैच में आठ में जीत दर्ज की है जबकि तीन मैच वह हार चुके हैं। टीम के 16 अंक है और आईपीएल 2025 की प्वाइंट्स टेबल में वह दूसरे स्थान पर है। बचे हुए तीन लीग मैच में भी फ्रेंचाइजी को धमाकेदार प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है। यही नहीं टीम इस सीजन के कप को अपने नाम जरुर करना चाहेगी।
विराट कोहली की बात की जाए तो इस सीजन में भी उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए तमाम फैंस का दिल जीत लिया है। विराट कोहली ने 11 मैच में 63 के ऊपर के औसत और 143.47 के स्ट्राइक रेट से 505 रन बनाए हैं और वह ऑरेंज कैप की दौड़ में चौथे पायदान पर हैं। इस लिस्ट में उनसे ऊपर सूर्यकुमार यादव, साई सुदर्शन और शुभमन गिल हैं।