Tranding
Wednesday, July 2, 2025

RJ / Lucknow /May 8, 2025

आईपीएल 2025 में अभी तक कई बेहतरीन मैच खेले जा चुके हैं। यह टूर्नामेंट अपने अंतिम लेग में है। आईपीएल की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन 2025 सीजन में काफी खराब रहा है। टीम इस सीजन अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रही और प्लेऑफ की दौड़ से पूरी तरह से बाहर हो चुकी है।

Sandeep Sharma | Image Source : X
क्रिकेट / संदीप शर्मा की जगह आरआर ने साउथ अफ्रीका के इस घातक तेज गेंदबाज को आईपीएल 2025 के बचे हुए मुकाबलों के लिए अपनी टीम में शामिल किया

राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 में अभी तक 12 मैच खेले हैं जिसमें से 3 में टीम ने जीत दर्ज की है जबकि 9 मैच वह हार चुके हैं। राजस्थान रॉयल्स के 6 अंक है और आईपीएल 2025 की अंक तालिका में वह 9वें पायदान पर है। टीम को इस सीजन में अभी दो मैच और खेलने हैं।

हालांकि राजस्थान रॉयल्स के लिए बुरी खबर यह है कि टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाज संदीप शर्मा चोटिल होने की वजह से इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। संदीप शर्मा राजस्थान रॉयल्स के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। उनको फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में 4 करोड़ रुपए में अपनी टीम में रिटेन किया था। संजू सैमसन एंड कंपनी ने संदीप शर्मा के रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी है। साउथ अफ्रीका के बेहतरीन तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर को अब आईपीएल 2025 के बचे हुए मैच में संदीप शर्मा की जगह राजस्थान रॉयल्स टीम में खेलते हुए देखा जा सकता है।

संदीप शर्मा ने आईपीएल 2025 में 40 के औसत से 9 विकेट झटके थे। उनके लिए यह सीजन काफी निराशाजनक रहा। नांद्रे बर्गर पिछले सीजन में भी राजस्थान टीम का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने पिछले सीजन में 6 पारी में 20.71 के औसत से साथ विकेट झटके थे। धाकड़ गेंदबाज आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में अनसोल्ड गए थे।

नांद्रे बर्गर के आंकड़ों के बारे में जाने यहां


नांद्रे बर्गर के टी20 आंकड़े बेहतरीन रहे हैं। उन्होंने 69 मैच में 23.44 के औसत से 77 विकेट झटके हैं। अब 2025 के बचे हुए मैच में भी उन्हें कमल की गेंदबाजी करते हुए देखा जा सकता है।

आरआर टीम की बात की जाए तो उन्हें अब अपना अगला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 12 मई को खेलना है। चेन्नई सुपर किंग्स भी प्लेऑफ की दौड़ से पूरी तरह से बाहर हो चुकी है। दोनों ही टीम एक-दूसरे के ऊपर हावी जरूर होना चाहेंगी।

Subscribe

Tranding

24 JobraaTimes

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.