Tranding
Saturday, December 13, 2025

News Desk / News Delhi /October 15, 2025

मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के लेखांकन एवं व्यवसायिक सांख्यिकी विभाग की सहायक आचार्य डॉ. आशा शर्मा और सिक्योर मीटर्स के ट्रेनी इंजीनियर आदित्य मिश्रा को भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान (ICAI) द्वारा ICAI इंटरनेशनल रिसर्च अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया है।

डॉ. आशा शर्मा और आदित्य मिश्रा
देश / लेखांकन एवं व्यवसायिक सांख्यिकी विभाग की डॉ. आशा शर्मा और आदित्य मिश्रा को ICAI अंतरराष्ट्रीय रिसर्च अवॉर्ड 2025 से सम्मानित

विश्वविद्यालय के कॉमर्स कॉलेज के अधिष्ठाता एवं विभागाध्यक्ष प्रो. शूरवीर सिंह भाणावत ने बताया कि यह सम्मान उन्हें अर्थशास्त्र श्रेणी में ब्रॉन्ज अवॉर्ड के रूप में प्राप्त हुआ। यह पुरस्कार गोवा के नोवोटेल पणजी होटल में आयोजित भव्य रिसर्च अवॉर्ड सेरेमनी में प्रदान किया गया।

यह सम्मान उनके संयुक्त शोधपत्र "The Role of Artificial Intelligence and Blockchain Technology in Crisis Management, Startup Growth and Sustainable Future" के लिए दिया गया, जो अमेरिका की जर्नल "American Open Science Philosophy" में प्रकाशित हुआ है।

प्रो. भाणावत ने बताया कि यह विभाग के लिए अत्यंत गर्व का विषय है, क्योंकि यह चौथी बार है जब विभाग को यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड प्राप्त हुआ है। इससे पहले वर्ष 2020, 2021 और 2022 में विभाग को सिल्वर अवॉर्ड, जबकि वर्ष 2025 में ब्रॉन्ज अवॉर्ड मिला है।

डॉ. शर्मा के अब तक 123 शोधपत्र राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। वे विश्वभर की कई शोध पत्रिकाओं के संपादकीय एवं सलाहकार मंडलों की सदस्य हैं और 6 पुस्तकों की लेखिका भी हैं। इसके साथ ही वे “ब्लॉकचेन अकाउंटिंग: एक खोजपूर्ण शोध” नामक विभागीय परियोजना की सह-अन्वेषक भी हैं।

वहीं, आदित्य मिश्रा के 10 शोधपत्र राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय जर्नलों में प्रकाशित हो चुके हैं।

Subscribe

Trending

24 Jobraa Times

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.