Tranding
Wednesday, July 2, 2025

T_Chaturvedi / Lucknow /May 25, 2025

आईपीएल 2025 का 67वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। सीएसके ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 230 रन बनाए थे। इसके जवाब में गुजरात की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.3 ओवरों में 147 के स्कोर पर सिमट गई। चेन्नई ने 83 रन की शानदार जीत के साथ सीजन का शानदार अंत किया।

GT vs CSK | Image : X
क्रिकेट / IPL 2025, GT vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत के साथ किया सीजन का अंत, जानिए मैच का पूरा हाल

डेवाल्ड ब्रेविस ने खेली शानदार पारी:

चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरुआत की थी। आयुष म्हात्रे और डेवोन कॉनवे के बीच पहले विकेट के लिए 44 रन की साझेदारी हुई। म्हात्रे ने 17 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 34 रन की पारी खेली। इसके बाद उर्विल पटेल ने 19 गेंदों में 37 रन और डेवोन कॉनवे ने 35 गेंदों में 52 रन की शानदार पारी खेली।

वहीं, फिर डेवाल्ड ब्रेविस ने 23 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से 57 रन की नाबाद पारी खेल टीम को 230 के टोटल तक पहुंचाया। गुजरात टाइटंस के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 ओवर में 22 रन देकर दो विकेट झटके। वहीं, साई किशोर, राशिद खान और शाहरुख खान के नाम 1-1 विकेट शामिल रहे।

पावरप्ले में ही मैच हार गई थी गुजरात टाइटंस

231 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस को काफी ज्यादा खराब शुरुआत मिली। टीम ने पावरप्ले के अंदर ही तीन बड़े विकेट गंवा दिए। अंशुल कंबोज ने शुभंमन गिल (13) और शेरफेन रदरफोर्ड (0) को आउट किया। जबकि, खलील अहमद ने जोस बटलर (5) को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

साई सुदर्शन और शाहरुख खान के बीच साझेदारी पनपती हुई नजर आ रही थी, लेकिन फिर रवींद्र जडेजा ने 11वें ओवर में दोनों ही बल्लेबाजों को आउट कर गुजरात को तगड़ा झटका दिया। शाहरुख खान ने 15 गेंदों में 19 रन और साई सुदर्शन ने 28 गेंदों में 41 रन बनाए। राशिद खान (12) और राहुल तेवतिया (14) जैसे बल्लेबाज भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और टीम 18.3 ओवरों में 147 के स्कोर पर सिमट गई।

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए नूर अहमद ने 4 ओवर में 21 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट झटके। अंशुल कंबोज ने भी 2.3 ओवर में 13 रन देकर तीन विकेट लिए। इनके अलावा, रवींद्र जडेजा ने दो विकेट और खलील अहमद, मथीशा पथिराना ने 1-1 विकेट चटकाए।

Subscribe

Tranding

24 JobraaTimes

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.