Tranding
Monday, October 13, 2025

24JT News Desk / Udaipur /August 30, 2025

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को मैसूर स्थित श्री सुत्तूर मठ पहुंचे, जहां उन्होंने जगद्गुरु डॉ. शिवरात्रि राजेंद्र महास्वामी जी की 110वीं जयंती के अवसर पर आयोजित भव्य समारोह में शिरकत की। समारोह में विभिन्न संत-महात्माओं, जनप्रतिनिधियों और श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।

"केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मैसूर में सुत्तूर मठ में आयोजित समारोह में शामिल" | Photo Source : PIB
देश / केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मैसूर में सुत्तूर मठ में आयोजित समारोह में शामिल

इस अवसर पर अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री ने कहा, "राजनीति तोड़ने का काम करती है, जबकि धर्म जोड़ने का। पीड़ित मानवता की सेवा ही असली पूजा है।" उन्होंने कहा कि मठ वर्षों से सामाजिक सेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य और मानवता के उत्थान के लिए अनुकरणीय कार्य कर रहा है।

किसान हैं अन्नदाता, कृषि है अर्थव्यवस्था की रीढ़


अपने भाषण में श्री चौहान ने कृषि क्षेत्र और किसानों के महत्व पर विशेष बल देते हुए कहा, "प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मुझे कृषि मंत्री बनने का सौभाग्य मिला है। मैं मानता हूं कि किसान इस देश के प्राण हैं, अन्नदाता हैं, और जीवनदाता हैं। किसानों की सेवा करना मेरे लिए सबसे बड़ी साधना है।"

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार खेती को लाभकारी बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। “हमारी योजनाएं लागत घटाने, उत्पादन बढ़ाने और किसानों को उचित मूल्य दिलाने पर केंद्रित हैं। साथ ही फसल नुकसान पर त्वरित मुआवजा और कृषि का विविधीकरण भी हमारी प्राथमिकता है,” उन्होंने कहा।

भारत को बनना है मानवता का मार्गदर्शक


श्री चौहान ने अंतरराष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य में भारत की भूमिका पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा, "कुछ देश अधिनायकवाद की राह पर हैं, जो वैश्विक संकट का कारण बन सकते हैं। ऐसे समय में भारत को विश्व मानवता को शाश्वत शांति का मार्ग दिखाना होगा।"

उन्होंने जोर दिया कि सभी राजनीतिक मतभेदों को दरकिनार कर राष्ट्रहित में एकजुट होने का समय है।

स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने का किया आह्वान


अपने वक्तव्य के अंत में केंद्रीय मंत्री ने देशवासियों से स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का आह्वान करते हुए कहा, "हम सबको यह संकल्प लेना चाहिए कि अपने दैनिक जीवन में उन्हीं वस्तुओं का उपयोग करें जो हमारे देश में बनी हो। इससे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होगा।"

उन्होंने विश्वास जताया कि देशवासी स्वदेशी को अपनाकर एक नया इतिहास रचेंगे।

Subscribe

Trending

24 Jobraa Times

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.