Tranding
Wednesday, July 2, 2025

RJ / Lucknow /May 4, 2025

पंजाब किंग्स यानी PBKS ने चोटिल ग्लेन मैक्सवेल के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर को फिंगर इंजरी के कारण आईपीएल 2025 से बाहर होना पड़ा है। अब ग्लेन मैक्सवेल की जगह पंजाब किंग्स ने ऑलराउंडर मिचेल ओवेन को चुना है। मिचेल ओवेन ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू नहीं किया है। वे अनकैप्ड ओवरशीज प्लेयर हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ धर्मशाला में होने वाले मुकाबले से पहले पंजाब किंग्स ने इस रिप्लेसमेंट की घोषणा की है। पंजाब किंग्स इस सीजन अच्छी दिखी है और टीम 10 में से 6 मुकाबले जीत चुकी है। एक मैच बेनतीजा रहा था। इस तरह टीम के खाते में 13 अंक हैं।

Punjab Kings को मिल गई Glenn Maxwell की रिप्लेसमेंट, BBL 2025 के फाइनल में सेंचुरी ठोकने वाले खिलाड़ |Mitchell Owen
क्रिकेट / पंजाब किंग्स ने किया ग्लेन मैक्सवेल के रिप्लेसमेंट का ऐलान, PSL 2025 में था पेशावर जाल्मी का खिलाड़ी अब आईपीएल 2025 में मचाएगा तबाही

बता दें कि, मिचेल ओवेन अभी तक पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर जाल्मी की ओर से खेल रहे थे। पेशावर जाल्मी बाबर आजम की टीम है। हालांकि अब इस धाकड़ बल्लेबाज को आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए देखा जा सकता है।

ओवेन ने 34 टी-20 मुकाबले खेले हैं। इसकी 30 पारियों में 5 बार नाबाद रहते हुए 25.84 की औसत और 184.57 की स्ट्राइक रेट से 646 रन बनाए हैं।

उनके बल्ले से 2 शतक निकले हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 108 रन रहा है।

बिग बैश लीग (BBL) में ओवेन ने 24 मैच की 21 पारियों में 33.18 की औसत और 184.37 की स्ट्राइक रेट से 531 रन बनाए हैं। उनके नाम टी-20 क्रिकेट में 10 विकेट भी है। ओवेल ने बिग बैश लीग के फाइनल मैच में शतकीय पारी खेलते हुए होबार्ट हेरिकेन्स को चैंपियन बनाया था। उन्होंने 257 रनों के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 42 गेंदों पर 108 रन ठोके थे। इस लीग में ओवेन बतौर ओपनर खेलते हुए दिखाई दिए थे। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि पंजाब उन्हें किस बैटिंग पोजीशन पर इस्तेमाल करती है।

पंजाब किंग्स को आप अपना अगला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलना है

पंजाब किंग्स को अब अपना अगला मैच आज यानी 4 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलना है। दोनों ही टीमों को इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है और उनके खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार होंगे।पंजाब को अगर प्लेऑफ में पहुंचना है तो 4 में से कम से कम दो मैचों में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब का प्रदर्शन इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में दमदार रहा है।

लखनऊ सुपर जायंट्स की बात की जाए तो टीम ने अभी तक 10 मैच में 5 में जीत दर्ज किया जबकि 5 मैच वह हार चुके हैं। टीम के 9 अंक है और आईपीएल 2025 की अंक तालिका में वह छठवें पायदान पर है।

Subscribe

Tranding

24 JobraaTimes

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.