Tranding
Wednesday, July 2, 2025

24JT News Desk / New Delhi /June 27, 2025

भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने आज नई दिल्ली में आयोजित एमएसएमई दिवस समारोह में हिस्सा लिया और उपस्थित लोगों को संबोधित किया। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को देश की अर्थव्यवस्था का मजबूत स्तंभ बताते हुए कहा कि एक सुदृढ़ एमएसएमई इकोसिस्टम सतत आर्थिक विकास के लिए अनिवार्य है।
राष्ट्रपति ने बताया कि एमएसएमई न केवल सकल घरेलू उत्पाद में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं, बल्कि ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों में रोजगार सृजन कर समावेशी विकास को बढ़ावा देते हैं। ये उद्यम कम पूंजी में अधिक रोजगार के अवसर पैदा करते हैं, जिससे कमजोर वर्गों का सशक्तिकरण होता है। हालांकि, उन्होंने वित्त, प्रौद्योगिकी, कच्चे माल, कुशल कार्यबल की कमी और विलंबित भुगतान जैसी चुनौतियों का भी जिक्र किया।

Photo Source : PIB
देश / राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने एमएसएमई दिवस समारोह में की शिरकत, सतत आर्थिक विकास पर दिया जोर

श्रीमती मुर्मु ने केंद्र सरकार की पहलों की सराहना की, जिनमें एमएसएमई के लिए संशोधित वर्गीकरण मानदंड, ऋण सुविधा में वृद्धि, पीएम विश्वकर्मा योजना और ऑनलाइन विवाद समाधान पोर्टल शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन प्रयासों से पंजीकृत एमएसएमई की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

राष्ट्रपति ने नवाचार पर जोर देते हुए कहा कि स्थानीय संसाधनों से स्थानीय समस्याओं का समाधान एमएसएमई के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने महिलाओं की बढ़ती भागीदारी पर खुशी जताते हुए युवा महिलाओं से उद्यमिता अपनाने का आह्वान किया। साथ ही, उन्होंने एमएसएमई क्षेत्र में हरित प्रौद्योगिकी को अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया, जो न केवल उद्यमों की स्थिरता बढ़ाएगा, बल्कि जलवायु लक्ष्यों को हासिल करने में भी मदद करेगा।

यह समारोह एमएसएमई क्षेत्र के महत्व और इसके समक्ष चुनौतियों पर प्रकाश डालने वाला एक महत्वपूर्ण मंच साबित हुआ।

Subscribe

Tranding

24 JobraaTimes

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.