इस अवसर पर श्री चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आधुनिक भारत का निर्माता बताते हुए कहा, “निरंतर कर्म ही उनका धर्म है। उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन भारत माता की सेवा को समर्पित कर दिया है।” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत की वैश्विक साख में वृद्धि हुई है और दुनिया का भारत को देखने का दृष्टिकोण पूरी तरह से बदला है।
श्री चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी को पर्यावरण संरक्षण विशेष प्रिय है। उन्होंने 'एक पेड़ मां के नाम' जैसे अभियानों के माध्यम से देशभर में करोड़ों पौधे लगवाए हैं। इसी भावना के तहत पूसा कैंपस में यह वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर आईसीएआर के महानिदेशक सहित अनेक वैज्ञानिक और अधिकारी मौजूद रहे।
केंद्रीय मंत्री ने जानकारी दी कि यह अभियान यहीं तक सीमित नहीं रहेगा। देशभर में आईसीएआर के 113 संस्थानों एवं कृषि विज्ञान केंद्रों में भी वृक्षारोपण किया जाएगा। इसके साथ ही समाज के अन्य वर्गों को भी पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रेरित किया जाएगा।
श्री चौहान ने कहा, “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर पूरे देश में रक्तदान शिविर, स्वच्छता कार्यक्रम, अस्पतालों में कायाकल्प अभियान और वृक्षारोपण जैसे अनेक जनहितकारी आयोजन हो रहे हैं।”
अंत में उन्होंने कामना की कि प्रधानमंत्री मोदी शतायु हों और लंबे समय तक देश का नेतृत्व करते रहें। “उन्होंने भारत को 'वसुधैव कुटुंबकम्' की भावना के साथ विश्व बंधुत्व की दिशा में अग्रसर किया है,” श्री चौहान ने कहा।