Tranding
Monday, October 13, 2025

24JT NEWSDESK / Udaipur /September 17, 2025

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर देशभर में विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर), पूसा कैंपस, नई दिल्ली में 75 पौधों का सामूहिक पौधारोपण कर प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया 75 पौधों का रोपण" | Photo Source : PIB
देश / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया 75 पौधों का रोपण

इस अवसर पर श्री चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आधुनिक भारत का निर्माता बताते हुए कहा, “निरंतर कर्म ही उनका धर्म है। उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन भारत माता की सेवा को समर्पित कर दिया है।” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत की वैश्विक साख में वृद्धि हुई है और दुनिया का भारत को देखने का दृष्टिकोण पूरी तरह से बदला है।

श्री चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी को पर्यावरण संरक्षण विशेष प्रिय है। उन्होंने 'एक पेड़ मां के नाम' जैसे अभियानों के माध्यम से देशभर में करोड़ों पौधे लगवाए हैं। इसी भावना के तहत पूसा कैंपस में यह वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर आईसीएआर के महानिदेशक सहित अनेक वैज्ञानिक और अधिकारी मौजूद रहे।

केंद्रीय मंत्री ने जानकारी दी कि यह अभियान यहीं तक सीमित नहीं रहेगा। देशभर में आईसीएआर के 113 संस्थानों एवं कृषि विज्ञान केंद्रों में भी वृक्षारोपण किया जाएगा। इसके साथ ही समाज के अन्य वर्गों को भी पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रेरित किया जाएगा।

श्री चौहान ने कहा, “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर पूरे देश में रक्तदान शिविर, स्वच्छता कार्यक्रम, अस्पतालों में कायाकल्प अभियान और वृक्षारोपण जैसे अनेक जनहितकारी आयोजन हो रहे हैं।”

अंत में उन्होंने कामना की कि प्रधानमंत्री मोदी शतायु हों और लंबे समय तक देश का नेतृत्व करते रहें। “उन्होंने भारत को 'वसुधैव कुटुंबकम्' की भावना के साथ विश्व बंधुत्व की दिशा में अग्रसर किया है,” श्री चौहान ने कहा।

Subscribe

Trending

24 Jobraa Times

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.