इस बात का ऐलान खुद फ्रेंचाइजी ने 18 मई को किया। दरअसल, रोवमैन पॉवेल और इंग्लैंड के अनुभवी स्पिनर मोईन अली अब आईपीएल 2025 में वापसी नहीं करेंगे और यही वजह है कि कोलकाता नाइट राइडर्स को महत्वपूर्ण फैसला लेना पड़ा। फ्रेंचाइजी ने अपने आधिकारिक बयान में बताया कि,'रोवमैन पॉवेल इस समय पूरी तरह से फिट नहीं है और इसी वजह से वह अब इस टूर्नामेंट में आगे भाग नहीं ले पाएंगे।'
शिवम शुक्ला की बात की जाए तो उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एक सीजन में ही भाग लिया है। उन्होंने आठ मैच में 8 विकेट झटके थे। युवा स्पिनर ने बंगाल के खिलाफ 29 रन देकर चार विकेट झटके थे। यही नहीं मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग के लेटेस्ट संस्करण में भी उन्होंने अपनी छाप छोड़ी थी और शानदार खिलाड़ी ने 10 विकेट झटके थे जिसमें एक फाइफर भी शामिल था। शिवम शुक्ला इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।
आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई कोलकाता नाइट राइडर्स
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 17 मई का मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया। इसका कोलकाता नाइट राइडर्स पर गहरा प्रभाव पड़ा और टीम इस सीजन के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाई। कोलकाता नाइट राइडर्स को अब अपना अंतिम लीग मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 25 मई को खेलना है।
शिवम शुक्ला को इस मैच में कोलकाता टीम की ओर से मौका मिल सकता है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने भले ही सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन ना किया हो लेकिन वह सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच को अपने नाम जरुर करना चाहेंगे।