Tranding
Tuesday, October 14, 2025

Pratyush / Lucknow /May 21, 2025

आईपीएल 2025 का शानदार मैच 20 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था। इस बेहतरीन मैच को राजस्थान रॉयल्स ने 6 विकेट से अपने नाम किया। राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों ने तो इस मैच में अपनी छाप छोड़ी, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स दमदार प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहा।

Image : X
क्रिकेट / IPL 2025: CSK vs RR के मैच में दिखें दो धोनी, आप भी रह जाएंगे दंग, जानिए इस खबर में

मैच के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के हमशक्ल को स्टैंड्स में बैठे हुए देखा गया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एक फैन बिल्कुल महेंद्र सिंह धोनी की तरह लग रहा है और तमाम लोग उनको देखकर चीयर भी कर रहे हैं।

वहीं फैन्स इस तस्वीर को शेयर करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, आइला सेम टू सेम, तो वहीं अन्य एक यूजर ने कहा- हूबहू थाला ही लग रहे हैं।

मुकाबले की बात करें, तो चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 187 रन बनाए थे। टीम की ओर से आयुष म्हात्रे ने 43 रन की तूफानी पारी खेली थी, जबकि शिवम दुबे ने 39 रन का योगदान दिया था। डेवाल्ड ब्रेविस ने 42 रन की विस्फोटक पारी खेली। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस मैच में बड़ा स्कोर नहीं बना पाए और सिर्फ 16 रन बनाकर आउट हो गए।‌ इस सीजन में अभी तक महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला बिल्कुल भी नहीं चला है।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने इस मैच को चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। रॉयल्स की ओर से वैभव सूर्यवंशी ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए 57 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान वैभव सूर्यवंशी ने चेन्नई सुपर किंग्स के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया। ‌कप्तान संजू सैमसन ने 41 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 के अपने अभियान को जीत के साथ खत्म किया। टीम इस सीजन के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाई।

चेन्नई सुपर किंग्स भी इस सीजन के प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है और 6 अंक के साथ वह आईपीएल 2025 की अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर है। चेन्नई सुपर किंग्स को अब अपना अंतिम लीग मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ 25 मई को खेलना है। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

Subscribe

Trending

24 Jobraa Times

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.