Tranding
Wednesday, July 2, 2025

Charu Aghi / Dehradun /May 14, 2025

तेलंगाना की ऐतिहासिक राजधानी हैदराबाद की शान—चौमहल्ला पैलेस—ने उस शाम एक बार फिर इतिहास को जी लिया, जब मिस वर्ल्ड 2025 प्रतियोगिता की प्रतिभागियों के लिए "वेलकम डिनर" का आयोजन शाही अंदाज़ में हुआ। दो सौ वर्षों से भी अधिक पुराने इस महल ने कभी निज़ामों का राजसी निवास होने का गौरव पाया था और अब एक बार फिर वह वैश्विक सुर्खियों में है।

फैशन / चौमहल्ला पैलेस में शाही शाम : मिस वर्ल्ड वेलकम डिनर में दिखी हैदराबाद की सांस्कृतिक भव्यता और वैश्विक एकता की झलक

शाम की शुरुआत — जहां इतिहास और वर्तमान मिले


सूर्यास्त की सुनहरी किरणों के बीच जब मेहमानों का आगमन हुआ, तो माहौल मानो समय की सैर कर रहा हो। पारंपरिक तेलंगाना संगीत की स्वर लहरियाँ और रौशनी में जगमगाते लुभावने उद्यानों ने पूरे आयोजन को एक राजसी आभा प्रदान की। मिस वर्ल्ड की सुंदरियों का पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया गया — फूलों की मालाओं और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ।

तेलंगाना के स्वादों का शाही संगम


भोजन में परोसे गए व्यंजन तेलंगाना की समृद्ध पाक विरासत की गवाही दे रहे थे। हैदराबादी बिरयानी, खास तेलंगानी करीज़, चटपटे ऐपेटाइज़र्स और पारंपरिक मिठाइयों की महक ने शाम को स्वाद और सुगंध से भर दिया। यह केवल एक डिनर नहीं, बल्कि एक "क्यूलिनरी यात्रा" थी, जिसने हर व्यंजन के ज़रिए इस धरती की कहानियाँ बयान कीं।

वैश्विक प्रतिनिधियों का एकता भरा संदेश


कार्यक्रम की खास बात रही जब विभिन्न महाद्वीपों की प्रतिनिधियों ने मंच साझा किया और "Beauty With A Purpose" यानी उद्देश्यपूर्ण सौंदर्य की भावना को मजबूती से रखा।

Miss World Wales – मिल्ली मे एडम्स

Miss Namibia – सेल्मा कामान्या

Miss Dominican Republic – मायरा डेलगाडो

Miss Malaysia – सरूप रोशी

इन सभी ने वैश्विक एकता, महिला सशक्तिकरण और सांस्कृतिक आदान-प्रदान पर दिल छू लेने वाले वक्तव्य दिए।

गौरवमयी उपस्थिति


इस समारोह की गरिमा को और बढ़ाया Miss World Ltd की चेयरपर्सन एवं CEO जूलिया मॉर्ले CBE और वर्तमान मिस वर्ल्ड क्रिस्टिना पिशकोवा (@krystyna_pyszko) ने। साथ ही, तेलंगाना के पर्यटन मंत्री श्री जुपल्ली कृष्णा राव भी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। देश-विदेश की कई जानी-मानी हस्तियों ने इस अवसर पर शिरकत की।

चौमहल्ला पैलेस: परंपरा और आधुनिकता का संगम


मुगल और फ़ारसी वास्तुकला की झलक समेटे चौमहल्ला पैलेस का दरबार हॉल, भव्य प्रांगण और खूबसूरत झूमर, इस आयोजन के हर दृश्य को अविस्मरणीय बना रहे थे। ऐसा प्रतीत हुआ मानो समय थम गया हो — एक ऐसा क्षण जब इतिहास, संस्कृति और आधुनिक सौंदर्य एक ही फ्रेम में सजीव हो उठे।

Subscribe

Tranding

24 JobraaTimes

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.