Tranding
Wednesday, July 2, 2025

T_Chaturvedi / Lucknow /May 28, 2025

आईपीएल 2025 के क्वालीफायर-1 मुकाबले में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) का आमना-सामना होगा। इस सीजन दोनों टीमों के बीच दो मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से एक में PBKS और एक में RCB ने जीत दर्ज की है।

क्रिकेट / IPL 2025: Qualifier-1 मुकाबले से पहले PBKS और RCB का हेड टू हेड रिकॉर्ड जानिए

दोनों ही टीमों ने लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन किया है। पंजाब किंग्स ने 14 मैचों में 9 जीत, 19 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर जगह बनाई। जबकि, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 14 मैचों में 9 जीत, 19 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही।

PBKS vs RCB: पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईपीएल में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक 35 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 17 में RCB और PBKS ने 18 में जीत दर्ज की है।

मैच 35
पंजाब किंग्स 18
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 17
टाई 00
नो रिजल्ट 00
लीग स्टेज के आखिरी मैच में कैसा था दोनों टीमों का प्रदर्शन?

पंजाब किंग्स ने आखिरी मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ 26 मई को जयपुर में खेला था, जिसमें उन्होंने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 184 रन बनाए थे। इसके जवाब में श्रेयस अय्यर की टीम ने 18.3 ओवरों में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया था।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आखिरी मुकाबला 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्होंने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 227 रन बनाए थे। इसके जवाब में आरसीबी ने 18.4 ओवरों में लक्ष्य का पीछा कर लिया था।

IPL 2025, PBKS vs RCB: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11ः प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढ़ेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई , हरप्रीत बरार, काइल जैमिसन, अर्शदीप सिंह, इम्पैक्ट प्लेयर- विजय कुमार वैशाक 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग 11ः फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टोन, मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम सिफर्ट, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, इम्पैक्ट प्लेयर- सुयश शर्मा

Subscribe

Tranding

24 JobraaTimes

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.