अँधेरी रात को सूरज की रोशनी? – एक महत्वाकांक्षी योजना और उसकी चुनौतियाँ - संजय सक्सैना
संजय सक्सैना, वरिष्ठ विश्लेषक एवं विचारक, कहते हैं – कल्पना कीजिए, रात का अंधेरा छा जाए, लेकिन जमीन पर इतनी रोशनी हो कि आप इसे दिन जैसा महसूस करें। संजय सक्सैना के अनुसार, यह कोई विज्ञान कथा नहीं, बल्कि अमेरिकी स्टार्ट-अप कंपनी 'रिफ्लेक्ट ऑर्बिटल' की असली योजना है। इस योजना से खगोलशास्त्री, पर्यावरण विशेषज्ञ और रात की शांति पसंद करने वाले लोग चिंतित हैं।आइए जानते हैं, संजय सक्सेना के इस लेख के माध्यम से।