Tranding
Friday, August 29, 2025

Pratyush / Lucknow /May 29, 2025

इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी तीन मैच की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले की अपनी प्लेइंग XI की घोषणा कर दी है। बता दें कि, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच 29 मई को एजबेस्टन में खेला जाएगा। दोनों टीमों को आगामी मुकाबले में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है।

ENG | Image : X
क्रिकेट / वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज की प्लेइंग XI का किया ऐलान, इन खिड़दियो को मिला मौका

इस 3 मैच की वनडे सीरीज में टीम इंग्लैंड की कप्तानी बेहतरीन बल्लेबाज हैरी ब्रूक करते हुए नजर आएंगे। हैरी ब्रूक को इंग्लैंड व्हाइट बॉल सीरीज का कप्तान नियुक्त किया गया है। दरअसल, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड टीम ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था और वह ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। ‌टीम के इस प्रदर्शन को देखकर जोस बटलर ने कप्तान के पद से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद युवा खिलाड़ी हैरी ब्रूक को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।

आगामी वनडे मुकाबले में इंग्लैंड टीम की ओपनिंग बेन डकेट और जेमी स्मिथ करते हुए नजर आएंगे। यही नहीं, अनुभवी बल्लेबाज जो रूट को नंबर तीन पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए देखा जाएगा। जो रूट ने इंग्लैंड की ओर से नंबर तीन पर धमाकेदार बल्लेबाजी की है। कप्तान हैरी ब्रूक नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे जबकि विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर नंबर पांच पर बल्लेबाजी करेंगे। ‌

नंबर 6 पर युवा खिलाड़ी जैकब बेथेल और नंबर 7 पर विल जैक्स को शानदार क्रिकेट खेलते हुए देखा जा सकता है। ऑलराउंडर के रूप में टीम में जेमी ओवरटन को शामिल किया गया है। तेज गेंदबाज के रूप में टीम में साकिब महमूद और Brydon Carse को जबर्दस्त गेंदबाजी करते हुए देखा जा सकता है। ‌धाकड़ स्पिनर आदिल रशीद भी दमदार गेंदबाजी करने को देखेंगे। बता दें कि, आदिल रशीद का यह 150वां वनडे मैच है।

यह रही इंग्लैंड की प्लेइंग XI वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच के लिए:
बेन डकेट, जेमी स्मिथ, जो रूट, हैरी ब्रूक (कप्तान), जोस बटलर, जैकब बेथेल, विल जैक्स, जेमी ओवरटन, ब्राइडन कार्स, साकिब महमूद, आदिल राशिद।

Subscribe

Trending

24 Jobraa Times

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.