अर्चना पूरन सिंह को लगा सदमा :
नेटफ्लिक्स ने सोमवार (9 जून) को सोशल मीडिया पर द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा के सीजन-3 का नया टीजर जारी किया, जिसमें कपिल, अर्चना पूरन सिंह को सरप्राइज देने के लिए आंखों पर पट्टी बांधकर कमरे में ले जाते हैं। बाद में जब अर्चना अपनी आंखों की पट्टी खोलती है तो सिद्धू को कमरे में देखती हैं तो यह सरप्राइज सदमे में बदल जाता है। प्रोमो में फिर सिद्धू पाजी शायरी करते हुए दमदार अंदाज में एंट्री लेते हैं और दर्शकों में जोरदार तालियां गूंज उठती है।
सिद्धू वीडियो में बोलते हुए नजर आए कि, 'इस शो पर लौटना मेरे लिए घर लौटने जैसा है। यह एक होम रन है! इतने सारे प्रशंसकों ने हमें फिर से साथ देखने की मांग की थी और अब हम लौटे हैं, लोगों की मुस्कान के लिए। ये शो सिर्फ हंसी नहीं, बल्कि इंसानियत के लिए एक तोहफा है। एक मुस्कान के लिए आपका एक पैसा नहीं जाता, लेकिन उसका असर लाखों डॉलर का होता है।'
नेटफ्लिक्स ने प्रोमो शेयर करते हुए लिखा- 'एक कुर्सी पाजी के लिए प्लीज, हर फनीवार बढ़ेगा हमारा परिवार, जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू और अर्चना पूरन सिंह की वापसी होगी। उन्हें द ग्रेट इंडियन कपिल शो के नए सीजन में देखें, 21 जून से रात 8 बजे सिर्फ नेटफ्लिक्स पर”
आपको बता दें, नवजोत सिंह सिद्धू ने साल 2019 से कपिल शर्मा शो से दूर थे। उन्होंने बताया था कि इसके पीछे कुछ पॉलिटिकल और कुछ पर्सनल वजह थीं। सिद्धू की खुर्सी छोड़ने के बाद अर्चना ने उनकी जगह ली थी। लेकिन अब सिद्धू, कपिल और अर्चना की केमिस्ट्री शो में बड़ा धमाका करने के लिए तैयार है। साथ ही शो में सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा के साथ कई और भी सितारे नजर आएंगे।