Tranding
Monday, October 13, 2025

24JT News Desk / Udaipur /September 3, 2025

सार्वजनिक क्षेत्र की अग्रणी मैंगनीज अयस्क उत्पादक कंपनी मॉयल लिमिटेड ने अगस्त 2025 में अपने अब तक के सर्वाधिक उत्पादन का रिकॉर्ड बनाते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया है। कंपनी ने इस माह 1.45 लाख टन उत्पादन कर प्रदर्शन में लगातार तेजी बनाए रखी है। यह आंकड़ा पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 17 प्रतिशत अधिक है।

"मॉयल ने अगस्त 2025 में रचा इतिहास, 17% की वृद्धि के साथ दर्ज किया अब तक का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन" | Photo Source : PIB
देश / मॉयल ने अगस्त 2025 में रचा इतिहास, 17% की वृद्धि के साथ दर्ज किया अब तक का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन

बिक्री के मोर्चे पर भी कंपनी का प्रदर्शन रहा शानदार:


अगस्त 2025 में 1.13 लाख टन की बिक्री के साथ मॉयल ने 25.6 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर्ज की, जो इसके बाज़ार प्रभाव और वितरण रणनीति की सफलता को दर्शाता है।

वार्षिक प्रगति भी रही उल्लेखनीय:


अप्रैल से अगस्त 2025 की अवधि में मॉयल ने कुल 7.92 लाख टन का उत्पादन किया, जो 9.3 प्रतिशत की वर्ष-दर-वर्ष वृद्धि है। इसके अलावा, इसी अवधि में 50,621 मीटर अन्वेषणात्मक ड्रिलिंग करते हुए कंपनी ने 8.6 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है।

सीएमडी अजीत कुमार सक्सेना ने जताया गर्व:


मॉयल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री अजीत कुमार सक्सेना ने इस उपलब्धि पर टीम को बधाई देते हुए कहा कि "कठिन मौसम परिस्थितियों के बावजूद हमारी टीम ने अथक परिश्रम कर उत्पादन और बिक्री दोनों में वृद्धि सुनिश्चित की है। यह मॉयल की प्रतिबद्धता और समर्पण का परिचायक है।"

Subscribe

Trending

24 Jobraa Times

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.