प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं है रजत पाटीदार:
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में रजत पाटीदार की जगह जितेश शर्मा RCB की कप्तानी कर रहे हैं। पाटीदार को आईपीएल सस्पेंड होने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान उंगली में चोट लगी थी।
कोच एंडी फ्लावर ने मैच से पहले अपडेट दिया था कि रजत पूरी तरह फिट हैं, लेकिन प्लेऑफ मुकाबलों को ध्यान में रखते हुए आरसीबी शायद रिस्क नहीं लेना चाहती है। वह इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं, देवदत्त पडिक्कल जो चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। मयंक अग्रवाल उनकी जगह खेलते हुए नजर आएंगे।
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने भी इस मैच के लिए तीन बड़े बदलाव किए हैं। ट्रैविस हेड, अभिनव मनोहर और जयदेव उनादकट की टीम में वापसी हुई है।
RCB vs SRH: दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुः फिल साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर/कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, लुंगी एन्गिडी, सुयश शर्मा
इम्पैक्ट प्लेयरः रजत पाटीदार, रसिख दार सलाम, जैकन बेथेल, मनोज भंडागे, स्वप्निल सिंह
सनराइजर्स हैदराबादः अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा
इम्पैक्ट प्लेयरः मोहम्मद शमी, हर्ष दुबे, सचिन बेबी, जीशान अंसारी, सिमरजीत सिंह