Tranding
Wednesday, July 2, 2025

T_Chaturvedi / Lucknow /May 20, 2025

आईपीएल 2025 के 61वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को उनके घर पर 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस हार के बाद ऋषभ पंत की टीम का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना चकनाचूर हो गया है। दोनों टीमों के बीच मुकाबले के बाद जो चीज अभी सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रही है, वो मैदान पर अभिषेक शर्मा और दिग्वेश राठी के बीच हुई बहस है।

Abhishek Sharma & Digvesh Rathi | Photo Source : X
क्रिकेट / BCCI ने दिग्वेश सिंह को दी कड़ी सजा, एक मैच के लिए सस्पेंड हुआ गेंदबाज

दरअसल, जब दिग्वेश ने हैदराबाद की पारी के 8वें ओवर में अभिषेक शर्मा को आउट किया, तो उन्होंने अपना ट्रेडमार्क नोटबुक सेलिब्रेशन किया। इसके साथ ही उन्होंने अभिषेक को बाहर जाने का इशारा भी किया। उनकी इस हरकत से अभिषेक शर्मा गुस्सा हो गए, जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच जमकर बहस हुई। फिर पवेलियन लौटते हुए अभिषेक ने अपने सिर के पीछे हाथ करके चोटी पकड़ने का इशारा किया। ऐसा लगा जैसे, वह दिग्वेश को चोटी पकड़कर मारने की धमकी दे रहे हों।

इस बीच, अब मैच के बाद दिग्वेश राठी को बीसीसीआई ने कड़ी सजा दी है। गेंदबाज पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना ठोका गया है और एक मैच के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।

दिग्वेश राठी को अब तक मिल चुके हैं पांच डिमेरिट पॉइंट:
आईपीएल ने आधिकारिक जानकारी साझा करते हुए बताया,
"लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज दिग्वेश राठी पर सोमवार को इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपनी टीम के मैच के दौरान आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन के लिए मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। यह इस सीजन में ऑर्टिकल 2.5 के तहत उनका तीसरा लेवल 1 अपराध था और इसलिए, उन्हें दो डिमेरिट पॉइंट मिले हैं और इसके अलावा उन्हें पहले तीन डिमेरिट पॉइंट मिले थे। अब उनके पास इस सीजन में पांच डिमेरिट पॉइंट हैं, इसलिए उन्हें एक मैच के लिए सस्पेंड किया जाता है। दिग्वेश अब एलएसजी के अगले मैच 22 मई, 2025 को अहमदाबाद में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ नहीं खेलेंगे।"

Subscribe

Tranding

24 JobraaTimes

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.