समारोह के मुख्य अतिथि प्रो के एस ठाकुर कुलगुरु, गोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय बांसवाड़ा थे। उन्होंने भारतीय लेखांकन परिषद उदयपुर शाखा को इस वृहद आयोजन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की तथा कहा कि शाखा सदैव ही लेखांकन विषय के विकास में अग्रणी रही है। कॉन्फ्रेंस सचिव प्रो एस. एस. सारंगदेवोत - कुलपति राजस्थान विद्यापीठ तथा आयोजन सचिव प्रो शूरवीर सिंह भाणावत, विभागाध्यक्ष लेखांकन एवं व्यावसायिक सांख्यिकी विभाग मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय होंगे। प्रो. भाणावत ने बताया कि प्रतिवर्ष भारतीय लेखांकन परिषद के अंतर्गत इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जाता है। इस बार उदयपुर शाखा को यह कांफ्रेंस राजस्थान विद्यापीठ के साथ आयोजित करने का अवसर मिला है। इस कांफ्रेंस में आर्टिफीसियल इंटीलिजेंस इन एकाउंटिंग, अर्निंग मैनेजमेंट, इंटरनेशनल टैक्सेशन आदि विषयों पर देश-विदेश के सैकड़ों शिक्षाविद चर्चा करने हेतु जुटेंगे। विमोचन समारोह में भारतीय लेखांकन परिषद उदयपुर शाखा के पदाधिकारी तथा कॉन्फ्रेंस के संयुक्त सचिव डॉ पुष्पकांत शाकद्वीपी- पैसिफिक विश्वविद्यालय, डॉ शिल्पा वर्डिया - सहायक आचार्य मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, डॉ शिल्पा लोढ़ा - सहायक आचार्य मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, डॉ हेमंत कडुनिया - सहायक आचार्य एसएमबी गवर्नमेंट कॉलेज नाथद्वारा तथा डॉ चंद्रेश छतलानी - सह आचार्य जनार्दन राय नगर राजस्थान विद्यापीठ उपस्थित थे।