Tranding
Friday, August 29, 2025

24JT News Desk / Udaipur /June 5, 2025

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्यमंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने आज वियतनाम के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। इस अवसर पर दोनों देशों ने मीडिया और मनोरंजन के क्षेत्र में सहयोग को और अधिक गहराने पर सहमति जताई।

"भारत-वियतनाम के बीच मीडिया और मनोरंजन सहयोग को नई गति, डॉ. एल. मुरुगन ने वियतनामी प्रतिनिधिमंडल से की मुलाकात" | Photo Source : PIB
देश / भारत-वियतनाम के बीच मीडिया और मनोरंजन सहयोग को नई गति, डॉ. एल. मुरुगन ने वियतनामी प्रतिनिधिमंडल से की मुलाकात

यह प्रतिनिधिमंडल वियतनाम की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीवी) के पोलित ब्यूरो सदस्य एवं केंद्रीय सूचना, शिक्षा और जन एकजुटता आयोग के अध्यक्ष महामहिम श्री गुयेन ट्रोंग न्घिया के नेतृत्व में भारत दौरे पर है। बैठक में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव श्री संजय जाजू सहित वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

डॉ. मुरुगन ने इस अवसर पर भारत में 1 से 4 मई, 2025 तक आयोजित होने वाले "विश्व ऑडियो-विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन" में वियतनामी प्रतिनिधिमंडल की भागीदारी की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह की भागीदारी से दोनों देशों के बीच रचनात्मक सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।

महामहिम श्री न्घिया ने भारत की तेज़ आर्थिक प्रगति की सराहना करते हुए दोनों देशों के बीच मजबूत होती मित्रता और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूती देने की बात कही। उन्होंने मीडिया संगठनों के बीच आदान-प्रदान और संयुक्त कार्यक्रमों की पहल का प्रस्ताव भी रखा।

गौरतलब है कि भारत और वियतनाम के बीच पारंपरिक रूप से मजबूत और घनिष्ठ संबंध रहे हैं। वर्ष 2022 में दोनों देशों ने राजनयिक संबंधों की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ मनाई थी। वहीं, 2016 में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की ऐतिहासिक वियतनाम यात्रा के दौरान इन संबंधों को ‘व्यापक रणनीतिक साझेदारी’ का दर्जा दिया गया था।

बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने साझा बौद्ध विरासत और सभ्यतागत रिश्तों को रेखांकित करते हुए बहुआयामी सहयोग को और मजबूत करने की दिशा में सक्रिय प्रयास करने पर सहमति जताई।

Subscribe

Trending

24 Jobraa Times

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.