Tranding
Saturday, December 13, 2025

24JT NEWSDESK / Udaipur /October 15, 2025

भारत के रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने आज राजधानी दिल्ली में ब्राज़ील के उपराष्ट्रपति श्री गेराल्डो अल्कमिन से मुलाक़ात की। इस अवसर पर ब्राज़ील के रक्षा मंत्री श्री जोस म्यूसियो मोंटेइरो फिल्हो भी मौजूद रहे।

"नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और ब्राज़ील के उपराष्ट्रपति के बीच अहम मुलाक़ात" | Photo Source : PIB
देश / नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और ब्राज़ील के उपराष्ट्रपति के बीच अहम मुलाक़ात, द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को लेकर हुई विस्तृत चर्चा

बैठक के दौरान दोनों देशों के शीर्ष नेतृत्व ने वर्तमान में जारी रक्षा सहयोग की गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा की। साथ ही, रक्षा उपकरणों के सह-विकास और सह-उत्पादन के संभावित क्षेत्रों की पहचान करते हुए भविष्य की रणनीतिक साझेदारी को और मज़बूत बनाने पर बल दिया गया।

भारत और ब्राज़ील के बीच लंबे समय से चली आ रही गहरी रणनीतिक साझेदारी के तहत, दोनों पक्षों ने रक्षा सहयोग को नए आयाम देने के लिए संयुक्त सैन्य अभ्यास, प्रशिक्षण यात्राओं तथा सैन्य स्तर पर नियमित आदान-प्रदान को और अधिक सशक्त बनाने के संकल्प को दोहराया।

यह उच्चस्तरीय बैठक न सिर्फ द्विपक्षीय रिश्तों को नई गति देने वाली साबित हुई, बल्कि उभरती वैश्विक चुनौतियों के बीच भारत-ब्राज़ील साझेदारी की प्रासंगिकता को भी रेखांकित करती है।

Subscribe

Trending

24 Jobraa Times

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.