Tranding
Wednesday, July 2, 2025

Pratyush / Lucknow /May 2, 2025

आईपीएल 2025 का महत्वपूर्ण मैच आज यानी 2 मई को गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है। गुजरात टाइटंस भी यह मैच अपने नाम जरुर करना चाहेगी। हालांकि आगामी मैच से पहले पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने दोनों टीमों की गेंदबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Mohammed Shami Match | Image Credit- Twitter X
क्रिकेट / आगामी GT vs SRH मैच में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शमी करेंगे वापसी, हैदराबाद के खिलाफ खेलेंगे सिराज: आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा का मानना है कि मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के बीच आगामी मैच में शानदार टक्कर देखने को मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस मैच में मोहम्मद शमी की वापसी होगी और उन्हें अपनी पुरानी टीम के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है।

आकाश चोपड़ा ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा की जिसमें उन्होंने कहा कि,’यह मोहम्मद शमी की वापसी होगी और मोहम्मद सिराज को हैदराबाद के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है। शमी ने अभी तक इस सीजन में निराशाजनक गेंदबाजी की है लेकिन यहां उन्हें काफी मदद मिलेगी और वह गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों के ऊपर हावी जरूर होना चाहिए।

क्या सिराज अपनी टीम के लिए वैसा ही प्रदर्शन करेंगे जैसा वह अभी तक करते हुए आ रहे हैं? प्रसिद्ध कृष्णा के ऊपर भी काफी दबाव होगा। उनका प्रदर्शन सीजन बेहतरीन रहा है और वह विरोधी टीम के ऊपर एक बार फिर से दबाव डालने को देखेंगे।’

आर साई किशोर को लेकर भी आकाश चोपड़ा ने अपना पक्ष रखा
पूर्व खिलाड़ी ने आगे कहा कि, ‘मुझे ऐसा लगता है कि साई किशोर भी गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे। स्पिनर्स की इस मैच में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होगी। दोनों टीमों को आगामी मैच में दमदार प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है।’

सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन में अभी तक 9 मैच में सिर्फ तीन में जीत दर्ज की है और 6 मैच वह हार चुके हैं। टीम के 6 अंक है और आईपीएल 2025 की अंक तालिका में वह 9वें पायदान पर है।‌ गुजरात टाइटंस की बात की जाए तो टीम के 9 मैच में 6 में जीत दर्ज की है और 12 अंक के साथ वह आईपीएल 2025 की प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है।

Subscribe

Tranding

24 JobraaTimes

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.