Tranding
Monday, October 13, 2025

Pawan Kumar / Hyderabad /July 6, 2025

हरियाणवी इनोवेटिव फिल्म एसोसिएशन (हाइफा) ने अपनी चतुर्थ पुरस्कार प्रतियोगिता 2024 के परिणामों की घोषणा कर दी है। हाइफा के उपाध्यक्ष और बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता यशपाल शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए 2024 में बनी हिंदी और हरियाणवी शॉर्ट फिल्मों, हरियाणवी वीडियो गीतों, और कहानी लेखन की प्रविष्टियां आमंत्रित की गई थीं। सभी श्रेणियों के विजेताओं को हाइफा के सुपवा, रोहतक में आयोजित होने वाले वार्षिक समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।

मनोरंजन / हाइफा की चतुर्थ पुरस्कार प्रतियोगिता: ‘थर्सडे स्पेशल’ बनी सर्वश्रेष्ठ हिंदी शॉर्ट फिल्म

हिंदी शॉर्ट फिल्म श्रेणी:

हाइफा के अध्यक्ष जनार्दन शर्मा और महासचिव रामपाल बल्हारा ने बताया कि हिंदी शॉर्ट फिल्म श्रेणी में ‘थर्सडे स्पेशल’ ने प्रथम, ‘हैंडफुल ऑफ लाइफ’ ने द्वितीय, और ‘20 रु. नोट’ ने तृतीय स्थान हासिल किया। ‘थर्सडे स्पेशल’ के राम मिश्रा को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और शकुंतला मिश्रा को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री चुना गया।

हरियाणवी शॉर्ट फिल्म और डॉक्यूमेंट्री:

हरियाणवी शॉर्ट फिल्म श्रेणी में ‘नचार’ ने प्रथम, ‘भाई’ ने द्वितीय, और ‘भोगा भगत’ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ‘बस्ता’ और ‘बकरी’ को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया। इस श्रेणी में ‘नचार’ के चेतन कौशिक को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, नैना शर्मा को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री, और ‘बस्ता’ के कुलदीप को सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार का पुरस्कार मिला। डॉक्यूमेंट्री श्रेणी में ‘घूंघट’ ने प्रथम और ‘क्राफ्ट हैंडफुल’ ने द्वितीय स्थान हासिल किया। जूरी में बॉलीवुड फिल्म निर्देशक राजीव भाटिया, निर्मात्री वंदना भाटिया, और लेखक महिपाल सैनी शामिल थे।

हरियाणवी वीडियो गीत:

वीडियो गीत प्रतियोगिता में ‘राम मिले भगवान’ ने प्रथम, ‘न्यारा हरियाणा’ ने द्वितीय, और ‘ब्यूटी एंड ड्यूटी’ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ‘तेरे प्यार में कतई बावली’ को सांत्वना पुरस्कार मिला। उमेश वर्मा को सर्वश्रेष्ठ पुरुष गायक, गीता सिंह को सर्वश्रेष्ठ महिला गायिका, और केलापति राहीवाल को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया। चयन प्रक्रिया में अभिनेत्री उषा शर्मा और सुमित्रा हुड्डा पेढनेकर ने योगदान दिया।

कहानी लेखन प्रतियोगिता:

कहानी लेखन श्रेणी में प्रथम पुरस्कार संयुक्त रूप से डॉ. श्याम वशिष्ठ की ‘फ्राइड राइस और अखरोट’ और मीना मलिक की ‘सिमटती यादें’ को मिला। रामरतन पांडे की ‘हार’ ने द्वितीय, जबकि सुरेश बरनवाल की ‘दस्तावेज’ और डॉ. मनुहार शर्मा की ‘बाबा की बुलेरी’ ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। हरियाणवी कहानी श्रेणी में चंद्रशेखर शर्मा की ‘अलबेली’ ने प्रथम, मनोज कुमार की ‘लोन’ ने द्वितीय, और संगीता देवी की ‘काली कढ़ावणी’ ने तृतीय स्थान हासिल किया। चयन जूरी में साहित्यकार डॉ. मधुकांत, डॉ. रामफल चहल, और डॉ. अंजना गर्ग शामिल थे।

Subscribe

Trending

24 Jobraa Times

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.