Tranding
Saturday, May 17, 2025

T_Chaturvedi / Lucknow /May 12, 2025

भारतीय दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने सोमवार, 12 मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। कुछ दिन पहले जब यह खबर सोशल मीडिया पर सामने आई, तो यह रिपोर्ट्स सामने आई थी कि बीसीसीआई ने कोहली से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है। हालांकि, विराट अडिग रहे और यह कहते हुए संन्यास लेने का फैसला किया कि यही सही समय है।

IPL 2025 / टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का वो सपना जो रह गया हमेशा के लिए अधूरा

विराट के टेस्ट रिटायरमेंट की खबर ने पूरे क्रिकेट जगत में तूफान मचा दिया है। इस बीच, कोहली का एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल गया है, जिसमें उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने सबसे बड़े लक्ष्य को लेकर बात करते हुए कहा था कि वह खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट में 10,000 रन तक पहुंचना चाहते हैं।

मेरा लक्ष्य टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन बनाना है- विराट कोहली:

विराट कोहली ने 2013 में "सीधी बात" शो में दिए गए इंटरव्यू में कहा था,

"मैं रिकॉर्ड पर बिल्कुल भी नजर नहीं रखता। जब मैं किसी मैच में शतक लगाता हूं, तो बाद में मुझे पता चलता है कि यह 10 शतकों या कुछ इसी तरह के सबसे कम स्कोर वाला शतक था। इसलिए मुझे मैच के बाद ही इसके बारे में पता चलता है। मैच से पहले, मेरा ध्यान इस तरह की चीजों पर नहीं होता कि, 'मेरे पास पांच पारी बची हैं, और अगर मैं तीन और शतक लगाता हूं, तो मैं रिकॉर्ड बना लूंगा।' मैं इस तरह से नहीं सोचता। मेरा लक्ष्य टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन बनाना है, और यह कुछ ऐसा है जिसे मैं वास्तव में हासिल करना चाहता हूं।"

770 रन से चूके किंग कोहली;

विराट कोहली टेस्ट करियर में 10,000 रनों का आंकड़ा पूरा करने से 770 रनों से चूक गए। पिछले पांच सालों में टेस्ट में उनका औसत काफी ज्यादा खराब रहा। वह 37 मैचों में तीन शतकों की मदद से सिर्फ 1,990 रन ही बना पाए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली सीरीज में उन्होंने पांच मैचों में 23.75 की औसत से सिर्फ 190 रन बनाए, जिसमें एक शतक शामिल रहा।

भारत के लिए कोहली ने खेले 123 टेस्ट मैच;

विराट कोहली ने भारत के लिए 123 टेस्ट मैच खेले, जिनमें उन्होंने 46.85 के औसत और 55.58 की स्ट्राइक रेट से 9230 रन बनाए। उनके नाम टेस्ट में 31 अर्धशतक, 30 शतक और 7 दोहरा शतक रहा। वह भारत के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी हैं।

Subscribe

Tranding

24 JobraaTimes

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2023 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.