Tranding
Wednesday, July 2, 2025

Pratyush / Lucknow /May 22, 2025

आईपीएल 2025 के लिए प्लेऑफ की चार टीमें तय हो गई हैं। आरसीबी ने 10वीं बार प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया। रजत पाटीदार के नेतृत्व में टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। टीम के विदेशी खिलाड़ियों ने भी अब तक अच्छा प्रदर्शन किया और प्लेऑफ में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। हालांकि, प्लेऑफ से पहले टीम को बड़ा झटका लगा है। प्लेऑफ के दौरान एक विदेशी स्टार का वापस जाना तय हो चुका है और आरसीबी ने उसके रिप्लेसमेंट की भी घोषणा कर दी है।

Jacob Bethell to RCB before IPL 2025 Playoffs
क्रिकेट / IPL 2025: RCB ने किया बेथेल के रिप्लेसमेंट की घोषणा, NZ का ये खतरनाक खिलाडी हुआ शामिल

आरसीबी ने गुरुवार को इंग्लैंड के बल्लेबाज जैकब बेथेल की जगह, न्यूजीलैंड के टिम सीफर्ट को शामिल किया है क्योंकि वह, राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण आईपीएल प्लेऑफ के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। बीसीसीआई ने एक बयान में कहा कि, यह बदलाव 24 मई से प्रभावी होगा। न्यूजीलैंड के लिए 66 टी20 मैचों में 1540 रन बनाने वाले सिफर्ट ने इससे पहले, आईपीएल में केवल तीन मैच खेले हैं और आखिरी बार 2022 में टूर्नामेंट में शामिल हुए थे। वह दो करोड़ रुपये में आरसीबी से जुड़ेंगे।

न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सीफर्ट का टी20 क्रिकेट में रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने अब तक 262 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 27.65 के औसत से उन्होंने 5862 रन बनाए हैं। वहीं इस दौरान सीफर्ट के बल्ले से तीन शतकीय और 28 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं। टी20 में सीफर्ट का स्ट्राइक रेट 133.07 का रहा है। धुआंधार खिलाड़ी इस समय पीएसएल में कराची किंग्स की तरफ से खेल रहे हैं, और आरसीबी के आखिरी लीग मुकाबले तक उनके स्क्वाड से जुड़ने की उम्मीद की जा रही है।

आरसीबी ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की :

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। उन्होंने इस सीजन धमाकेदार प्रदर्शन किया है और विरोधी टीमों के खिलाड़ियों के ऊपर दबाव डाला है। बता दें कि, आरसीबी ने अभी तक 12 मैच में आठ में जीत दर्ज की है और उनके 17 अंक है। टीम आईपीएल 2025 की अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है। उन्हें अब अपना अगला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 23 मई को खेलना है, और टीम अपना अंतिम लीग मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 27 मई को खेलेगी।

सीफर्ट लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच के लिए पूरी तरह से उपलब्ध रहेंगे, और प्लेऑफ में भी उन्हें धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है। आरसीबी टीम के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि उनके सभी खिलाड़ियों ने इस सीजन में दमदार प्रदर्शन करते हुए फैंस का दिल जीत लिया है।

Subscribe

Tranding

24 JobraaTimes

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.