RJ
/
Lucknow
/May 11, 2025
आज यानी 11 मई को श्रीलंका और भारत के बीच श्रीलंका महिला ट्राई-नेशन सीरीज 2025 का फाइनल मैच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच को भारतीय महिला टीम ने अपने नाम किया। भारतीय महिला टीम की ओर से सभी खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इस मैच में हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 342 रन बनाए। भारतीय महिला टीम की ओर से सभी बल्लेबाजों ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के गेंदबाजों के ऊपर दबाव डाला।
क्रिकेट
/
भारतीय महिला टीम ने त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में श्रीलंका को हराया
इस मैच में भारतीय महिला टीम की ओर से बेहतरीन सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने अपनी टीम के लिए बहुमूल्य शतक बनाया। उन्होंने इस मैच में 101 गेंद पर 15 चौके और दो छक्कों की मदद से 116 रन बनाए। स्मृति मंधाना ने सभी गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई।
सलामी बल्लेबाज के अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 41 रन का योगदान दिया जबकि हरलीन देओल ने 47 रन बनाए। प्रतीका रावल को शुरुआत तो मिली लेकिन वह 30 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गई। जेमिमा रोड्रिग्स ने 44 रन का योगदान दिया जबकि अमनजोत कौर ने 18 रन की तूफानी पारी खेली। अनुभवी ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने भी 20* रन का योगदान दिया। रिचा घोष बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही और 8 रन बनाकर आउट हो गई।
श्रीलंका ने किया निराशाजनक प्रदर्शन :
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम 245 रन पर ढेर हो गई और भारतीय महिला टीम ने इस मैच को 97 रन से अपने नाम किया। मेजबान की ओर से कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने 51 रन की बहुमूल्य पारी खेली लेकिन वह अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रही। श्रीलंका की ओर से नीलाक्षी दी सिल्वा ने 48 रन बनाए जबकि विषमी गुणारत्ने ने 36 रन का योगदान दिया।
भारतीय महिला टीम की ओर से अमनजोत कौर ने 8 ओवर में 54 रन देकर 3 विकेट झटके जबकि स्नेह राणा ने चार विकेट हासिल किए। श्री चराणी ने एक विकेट लिया। टीम इंडिया के इस प्रदर्शन से सभी लोग काफी खुशियां उन्होंने सोशल मीडिया पर हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी की जमकर प्रशंसा की।