Tranding
Monday, October 13, 2025

24JT NEWSDESK / Udaipur /September 18, 2025

केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव ने आज राजधानी दिल्ली के सेंट्रल रिज, पीबीजी पोलो ग्राउंड में ‘एक पेड़ माँ के नाम 2.0’ अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कर सेवा पखवाड़ा की शुरुआत को सार्थक दिशा दी।

"पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव ने 'एक पेड़ माँ के नाम' अभियान के तहत किया वृक्षारोपण" | Photo Source : PIB
देश / पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव ने 'एक पेड़ माँ के नाम' अभियान के तहत किया वृक्षारोपण, सेवा पखवाड़ा में जनभागीदारी का संदेश

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें श्री यादव ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में जनसहभागिता का आह्वान किया।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर साझा किए गए अपने संदेश में मंत्री ने सभी देशवासियों से धरती माँ के नाम पर एक पेड़ लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल पर्यावरण की रक्षा के लिए एक कदम है, बल्कि प्रकृति के प्रति हमारी संवेदनशीलता और जिम्मेदारी को भी दर्शाती है।

इस अवसर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता, राज्य के पर्यावरण मंत्री सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा समेत कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में लगभग 70 देशों के राजनयिकों के साथ-साथ अनेक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी भी शामिल हुए, जिससे यह आयोजन एक अंतरराष्ट्रीय स्वरूप लेता दिखा।

‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान का यह दूसरा संस्करण पर्यावरणीय चेतना को नई ऊर्जा देने के साथ-साथ समाज को प्रकृति से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में उभरा है।

Subscribe

Trending

24 Jobraa Times

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.