Tranding
Wednesday, July 2, 2025

Pratyush / Lucknow /May 10, 2025

पूर्व क्रिकेटर मदन लाल का मानना है कि रोहित शर्मा की जगह जसप्रीत बुमराह को भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त करना चाहिए। बता दें कि, रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। बेहतरीन सलामी बल्लेबाज को अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है।

Rohit Sharma and Madanlal l mage Source : Twitter X
क्रिकेट / मदन लाल का इंडियन टेस्ट टीम की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान आया, जानिए इस खबर में

जसप्रीत बुमराह की बात की जाए, तो उन्होंने इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ 2022 में बर्मिंघम टेस्ट में भारतीय टीम की कप्तानी की थी। यही नहीं घातक तेज गेंदबाज ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दो मैच में भी टीम इंडिया की कमान संभाली थी।

बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, पिछले साल नवंबर महीने में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 295 रनों से जीत दर्ज की थी। यही नहीं शानदार खिलाड़ी ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भी टीम इंडिया की कमान बेहतरीन तरीके से संभाली थी।

मदन लाल ने इंडिया टुडे के हवाले से कहा- मुझे ऐसा लगता है कि जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की कप्तानी करने के लिए सबसे सही खिलाड़ी हैं। फिटनेस एक अलग बात है, लेकिन अगर वह उपलब्ध है और पूरी तरह से फिट है, तो वही पहली पसंद होंगे।

रोहित को फैसला लेने से पहले सोचना चाहिए था: मदन लाल
पूर्व खिलाड़ी ने रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने को लेकर आगे कहा कि, जब बड़े खिलाड़ी टीम में आते हैं, तो बाकी लोगों के लिए वहां जगह नहीं बचती है। वह सीधे पहली पसंद होते हैं, लेकिन फॉर्म कभी भी आ सकता है। फॉर्म का क्या? उन्होंने जो भी फैसला संन्यास का लिया है, यह उनका व्यक्तिगत फैसला था। हालांकि, रोहित को यह फैसला लेने से पहले सोचना चाहिए था।

खैर, टीम इंडिया को अब इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की आगामी टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 20 जून से हेडिंग्ले के लीड्स में खेले जाने वाले पहले मैच से होगी। आगामी टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन करने को देखेगी।

Subscribe

Tranding

24 JobraaTimes

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.