Tranding
Friday, August 29, 2025

24JT News Desk / Udaipur /August 5, 2025

पूर्वी और दक्षिणी भारत के जंगलों में पाए जाने वाले चमकदार काले बिच्‍छू के ज़हरीले डंक को लेकर अब तक जो रहस्य बना हुआ था, वह आखिरकार वैज्ञानिकों की मेहनत से सामने आ गया है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत काम कर रहे विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी उन्नत अध्ययन संस्थान (IASST), गुवाहाटी के वैज्ञानिकों ने इस रहस्यमयी जीव के ज़हर का पहला वैज्ञानिक विश्लेषण किया है।

"काले बिच्‍छू के ज़हरीले डंक का पर्दाफाश: भारतीय वैज्ञानिकों ने खोजा बड़ा रहस्य" | Photo Source : PIB
देश / काले बिच्‍छू के ज़हरीले डंक का पर्दाफाश: भारतीय वैज्ञानिकों ने खोजा बड़ा रहस्य

विशेषज्ञों की टीम ने भारत में पाई जाने वाली काले बिच्छू की एक कम ज्ञात प्रजाति — Heterometrus bengalensis — के विष की संरचना को गहराई से समझा और पहली बार सामने लाया कि इसके डंक में 8 प्रमुख प्रोटीन परिवारों से जुड़े कुल 25 अलग-अलग प्रकार के ज़हरीले तत्व होते हैं।

IASST के निदेशक प्रो. आशीष के. मुखर्जी और प्रमुख शोधकर्ता सुश्री सुस्मिता नाथ के नेतृत्व में हुए इस अध्ययन में यह साफ हुआ कि बिच्छू का ज़हर न सिर्फ तत्काल दर्द और सूजन का कारण बनता है, बल्कि यह शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को अत्यधिक सक्रिय कर, लीवर को नुकसान पहुंचाने वाली प्रणालीगत विषाक्तता और गंभीर एलर्जी प्रतिक्रिया तक उत्पन्न कर सकता है।

क्यों है यह खोज अहम?
उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय इलाकों में बिच्छू के डंक से हर साल हजारों लोग प्रभावित होते हैं। इसके बावजूद, आज तक इस विषय में सीमित वैज्ञानिक शोध हुए हैं। इस रिसर्च से यह स्पष्ट हुआ है कि यह सिर्फ एक दर्दनाक डंक नहीं, बल्कि शरीर के अंदर गंभीर जैविक प्रतिक्रियाएं उत्पन्न करने वाला ज़हर है।

प्रयोगशाला में स्विस एल्बिनो चूहों पर किए गए परीक्षणों से पता चला कि जैसे ही यह ज़हर शरीर में प्रवेश करता है, लीवर एंजाइम का स्तर बढ़ने लगता है, अंगों में सूजन और नुकसान होने लगता है और पूरी शरीर प्रणाली पर इसका नकारात्मक असर दिखाई देता है।

जैविक, रासायनिक और औषधीय दृष्टि से इस अध्ययन को 'एकीकृत कार्यप्रवाह' के रूप में पेश किया गया है, जो कि न केवल बिच्छू विष के गहरे विश्लेषण की दिशा में एक मील का पत्थर है, बल्कि भविष्य में इसके उपचार और एंटीवेनम तैयार करने के लिए भी एक अहम आधार बनेगा।

यह अध्ययन प्रतिष्ठित International Journal of Biological Macromolecules में प्रकाशित हुआ है और यह भारत में पाए जाने वाले बिच्छुओं के ज़हर पर हुआ सबसे व्यापक शोध माना जा रहा है।

Subscribe

Trending

24 Jobraa Times

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.