Tranding
Wednesday, July 2, 2025

RJ / Lucknow /May 20, 2025

भारतीय टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 7 मई को अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। रिपोर्ट का मानना है कि रोहित शर्मा की यह योजना थी कि वह इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू हो रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज में भाग ले और इसी सीरीज के मध्य में टेस्ट प्रारूप से संन्यास ले ले।

Rohit Sharma | Photo Source : Getty Images
क्रिकेट / रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट के संन्यास को लेकर बड़ी रिपोर्ट आई सामने

बता दें कि,‌ रोहित शर्मा ने भारत की ओर से 67 टेस्ट में 40 के ऊपर के औसत से 4301 रन बनाए हैं। उन्होंने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 को जीतने के बाद टी20 प्रारूप से भी संन्यास ले लिया था जिसके बाद सूर्यकुमार यादव को टीम की कमान सौंपी गई थी। रोहित को अब सिर्फ वनडे प्रारूप में टीम की कप्तानी करते हुए देखा जाएगा।

स्काई स्पोर्ट्स के मुताबिक सूत्र ने बताया कि रोहित शर्मा इंग्लैंड दौरे के बीच में टेस्ट प्रारूप से संन्यास लेना चाहते थे। हालांकि चयनकर्ता चाहते थे कि इंग्लैंड दौरे में एक ही कप्तान रहे और उन्होंने रोहित से कहा था कि वह टीम का भाग जरूर रहेंगे लेकिन कप्तानी नहीं कर पाएंगे। इसके बाद ही रोहित शर्मा ने टेस्ट प्रारूप को अलविदा कहा। यही नहीं, 5 दिन के बाद विराट कोहली ने भी टेस्ट प्रारूप से संन्यास ले लिया है।

शुभमन गिल या ऋषभ पंत में से किसी एक को आगामी सीरीज में टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है

आगामी टेस्ट सीरीज के लिए अभी टीम इंडिया की घोषणा नहीं हुई है। ऐसी रिपोर्ट भी सामने आ रही है कि शुभमन गिल, ऋषभ पंत या जसप्रीत बुमराह में से किसी एक को भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी दी जा सकती है। इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम शुभमन गिल का है। गिल इस समय आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे हैं। उनकी कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने इस सीजन के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है।

शुभमन गिल ने टीम इंडिया की ओर से 32 टेस्ट मैच में 35 के औसत से 1893 रन बनाए हैं। घर के बाहर उनका औसत 27.53 है।‌ ऋषभ पंत ने 43 टेस्ट में 42 के ऊपर के औसत से 2948 रन बनाए हैं जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका में शतक भी बनाया है।

Subscribe

Tranding

24 JobraaTimes

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.