Tranding
Wednesday, July 2, 2025

T_Chaturvedi / Lucknow /June 10, 2025

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल मुकाबला 11-15 जून तक इंग्लैंड के लॉर्ड्स में खेला जाना है। पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची है। जबकि साउथ अफ्रीका ने 69.44 PCT के साथ WTC 2023-25 पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहकर फाइनल में जगह बनाई। फैंस को दोनों टीमों के बीच एक कड़े मुकाबले की उम्मीद होगी। इस बीच, आइए आपको WTC फाइनल मुकाबले से जुड़ी सारी जानकारियां देते हैं।

क्रिकेट / WTC Final, AUS vs SA: हेड टू हेड रिकॉर्ड, संभावित प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट, फुल स्क्वॉड और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स, एक क्लिक में जानिए

WTC Final 2025: AUS vs SA (ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका मैच डिटेल्स)

ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023-25
वेन्यू- लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड
दिन और समय- 11-15 जून (समय दोपहर 3ः30 बजे से)

ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका हेड टू हेड रिकॉर्ड्स टेस्ट क्रिकेट मेंः

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 101 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें से कंगारू टीम ने 54 और प्रोटियाज ने 26 मैच जीते हैं।

खेले गए मैच: 101
ऑस्ट्रेलिया जीता: 54
साउथ अफ्रीका जीता: 26
ड्रा: 21

WTC Final 2025: AUS vs SA, लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्टः

लॉर्ड्स का मैदान आम तौर पर तेज गेंदबाजों और बल्लेबाजों के लिए अनुकूल परिस्थितियां प्रदान करता है। सितंबर 2024 में इस वेन्यू पर आयोजित आखिरी टेस्ट में, इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने अपना 34वां टेस्ट शतक लगाया और मेजबान टीम ने श्रीलंका को 190 रनों से हराया था।

ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, फुल स्क्वॉडः

ऑस्ट्रेलियाः पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मैट कुहनेमन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर

साउथ अफ्रीकाः टेम्बा बावुमा (कप्तान), रयान रिकेलटन, एडेन मार्करम, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (विकेटकीपर), डेविड बेडिंगम, वियान मुल्डर, कॉर्बिन बॉश, मार्को जेनसेन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, टोनी डी जोर्जी, डेन पैटरसन, सेनुरन मुथुसामी


ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, संभावित प्लेइंग 11ः

ऑस्ट्रेलियाः उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ब्यू वेबस्टर, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन

साउथ अफ्रीकाः एडेन मार्कराम, रयान रिकेल्टन, टोनी डी जोर्जी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेन (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, मार्को जेनसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एन्गिडी

WTC Final 2025: AUS vs SA, लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्सः

ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का सीधा प्रसारण जियोहॉटस्टार एप पर और भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।

Subscribe

Tranding

24 JobraaTimes

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.