Tranding
Wednesday, July 2, 2025

Pratyush / Lucknow /May 8, 2025

आईपीएल 2025 का शानदार मैच 11 मई को पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच धर्मशाला में शेड्यूल किया गया था। हालांकि अब यह मैच धर्मशाला की जगह अहमदाबाद में खेला जा सकता है। बीसीसीआई यही चाहता है कि कोई भी मैच ना तो कैंसल किया जाए और ना ही आगे के लिए बढ़ाया जाए।

PBKS vs MI | Image : X
क्रिकेट / पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच को लेकर बड़ी रिपोर्ट आई सामने




बीसीसीआई यही चाहता है कि आईपीएल 2025 के सभी मैच अच्छी तरह से पूरे हो सके और किसी भी टीम या खिलाड़ी को कोई भी परेशानी ना हो। बता दें कि, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 पर्यटकों की जान चली गई थी। इस आतंकवादी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 9 ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। इसके बाद से देश में उत्तर और पश्चिम हिस्सों के कम से कम 18 हवाई अड्डे बंद कर दिए गए, जिनमें श्रीनगर, लेह, जम्मू, अमृतसर, पठानकोट, चंडीगढ़, जोधपुर, जैसलमेर, शिमला, धर्मशाला और जामनगर शामिल हैं।

आईपीएल 2025 का एक और शानदार मैच आज यानी 8 मई को धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच में खेला जाना है। यह मैच इसी वेन्यू में इसलिए खेला जाएगा क्योंकि दिल्ली टीम धर्मशाला एयरपोर्ट के बंद होने से पहले ही यहां पहुंच गई थी। हालांकि बीसीसीआई पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच के लिए काफी गंभीर हैं और वह गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन से इस खेल को होस्ट करने की बातचीत कर रहे हैं।

गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी अनिल पटेल ने इंडिया टुडे को बताया कि,'बीसीसीआई की अपील पर हमने हामी भर दी है। अब यह उनके ऊपर है कि वह इस मैच की पुष्टि करते हैं या नहीं।'


अहमदाबाद में होस्ट किया जा सकता है पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस मैच


पंजाब किंग्स की बात की जाए तो टीम ने इस सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन किया है और तमाम फैंस का दिल जीत लिया है। टीम ने अभी तक 11 मैच में 7 में जीत दर्ज की है जबकि तीन मैच वह हार चुके हैं। पंजाब टीम के 15 अंक हैं और वह आईपीएल 2025 की अंक तालिका में तीसरे पायदान पर है। टीम इस सीजन के प्लेऑफ में आसानी से क्वालीफाई कर सकती है लेकिन उन्हें अपने बचे हुए तीन लीग मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करना होगा।


मुंबई इंडियंस की बात की जाए तो उन्होंने भी दमदार प्रदर्शन किया है और 12 मैच में 7 में जीत दर्ज की है। मुंबई इंडियंस के 14 अंक है और प्वाइंट्स टेबल में वह चौथे स्थान प‌र है। आगामी मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों को अपनी-अपनी छाप छोड़ते हुए देखा जा सकता है।

Subscribe

Tranding

24 JobraaTimes

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.