हालांकि, कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत-पाकिस्तान युद्ध विराम के संबंध में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फोन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “सरेंडर" कर दिया।
नरेंद्र मोदी ने ट्रंप को यस सर कहकर जवाब दिया- राहुल गांधी
भोपाल के रविंद्र भवन में आयोजित पार्टी अधिवेशन में बोलते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा-RSS पर कटाक्ष करते हुए कहा कि थोड़ा सा भी दबाव डालने पर वे घबरा जाते हैं और भाग जाते हैं। उन्होंने कहा, "भाजपा-RSS वालों पर थोड़ा सा भी दबाव डालो तो वे डर जाते हैं और भाग जाते हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने वहीं से फोन करके कहा- नरेंद्र... सरेंडर कर दो। यहां नरेंद्र मोदी ने ट्रंप के इशारे पर 'यस सर' कहकर जवाब दिया।"
राहुल गांधी ने 1971 विश्व युद्ध के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के निर्णायक फैसले को याद दिलाते हुए कहा कि, जब अमेरिका का सातवां बेड़ा आगे बढ़ा तो उन्होंने दृढ़ता से कहा था, 'मैं वही करूंगी जो करना होगा।'
राहुल गांधी ने आगे कहा, “1971 में एक समय ऐसा भी था जब अमेरिका का सातवां बेड़ा आया था, लेकिन इंदिरा गांधी जी ने कहा था - मुझे जो करना है, मैं करूंगी। यह भाजपा-आरएसएस के लोगों का चरित्र है। आजादी के समय से ही उन्हें आत्मसमर्पण पत्र लिखने की आदत है। कांग्रेस पार्टी आत्मसमर्पण नहीं करती। गांधी जी, नेहरू जी, सरदार पटेल जी - ये आत्मसमर्पण करने वाले लोग नहीं हैं, बल्कि महाशक्तियों के खिलाफ लड़ने वाले लोग हैं।”