Tranding
Wednesday, July 2, 2025

Pratyush / Lucknow /May 15, 2025

आईपीएल 2025 की शुरुआत 17 मई से हो रही है। भारत-पाकिस्तान तनाव की वजह से यह टूर्नामेंट थोड़े समय के लिए रोक दिया गया था। हालांकि, अब यह फिर से शुरू होने जा रहा है। 17 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शानदार मैच खेला जाएगा।

क्रिकेट / 17 माई से शुरू हो रहे हैं IPL के मुकाबले, बचे हुए मैचों का शेडयूल जाने इस खबर में

इसके बाद 18 मई को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच होगा। इसी दिन दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। 19 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच होगा। आईपीएल 2025 का 62वां मुकाबला 20 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा।

21 मई को आईपीएल 2025 का शानदार मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच में होगा, जबकि 22 मई को गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा। 23 मई को आरसीबी और एसआरएच के बीच मैच होगा। 24 मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला जाएगा, जबकि 25 मई को डबल हेडर होगा।

इस दिन का पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मुकाबला एसआरएच बनाम केकेआर के बीच होगा। 26 मई को श्रेयस अय्यर एंड कंपनी मुंबई इंडियंस के खिलाफ भिड़ेंगी। आईपीएल 2025 का अंतिम लीग मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और आरसीबी के बीच होगा। ‌क्वालीफायर-1 29 मई को होगा, जबकि एलिमिनेटर 30 मई को खेला जाएगा।

क्वालीफायर-2, 1 जून को होगा, जबकि इस संस्करण का फाइनल मैच 3 जून को खेला जाएगा। फैंस बचे हुए टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अभी तक इस सीजन के प्लेऑफ में कोई भी टीम क्वालीफाई नहीं हुई है। हालांकि, तीन टीम ऐसी है जो इस दौड़ से पूरी तरह से बाहर हो चुकी है। यह तीन टीमें है- राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स।

Subscribe

Tranding

24 JobraaTimes

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.