Tranding
Tuesday, October 14, 2025

24JT News Desk / Udaipur /September 13, 2025

भारतीय नौसेना की ताकत में एक और कड़ी जुड़ गई है। डाइविंग सपोर्ट क्राफ्ट (डीएससी) परियोजना के तहत तीसरे पोत 'DSC A22' (यार्ड 327) का आज टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड (टीआरएसएल) के यार्ड से भव्य जलावतरण किया गया। यह जलावतरण पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित टीटागढ़ में हुआ।

"जलावतरण: भारतीय नौसेना के लिए निर्मित डाइविंग सपोर्ट क्राफ्ट 'DSC A22' ने भरी पानी में पहली छलांग" | Photo Source : PIB
देश / जलावतरण: भारतीय नौसेना के लिए निर्मित डाइविंग सपोर्ट क्राफ्ट 'DSC A22' ने भरी पानी में पहली छलांग

इस गौरवशाली समारोह की अध्यक्षता पूर्वी नौसेना कमान के कमांडर-इन-चीफ, वाइस एडमिरल सूरज बेरी ने की, जबकि नौसेना की परंपरा का पालन करते हुए श्रीमती कंगना बेरी ने औपचारिक रूप से जहाज को जल में उतारा।

मेक इन इंडिया का दमदार उदाहरण


गौरतलब है कि 12 फरवरी, 2021 को रक्षा मंत्रालय और टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड के बीच 5 डाइविंग सपोर्ट क्राफ्ट के निर्माण का अनुबंध किया गया था। 'DSC A22' इस श्रृंखला का तीसरा पोत है, जिसे पूरी तरह स्वदेशी तकनीक से तैयार किया गया है — यह मेक इन इंडिया अभियान की एक मजबूत मिसाल है।

तकनीकी विशेषताएं


_यह पोत कटमरैन पतवार डिज़ाइन पर आधारित है, जो इसे बेहतर स्थिरता और कार्यक्षमता प्रदान करता है।

_इसका कुल विस्थापन लगभग 380 टन है।

_पोत को तटीय क्षेत्रों में गोताखोरी अभियानों के लिए डिज़ाइन किया गया है और इसमें अत्याधुनिक डाइविंग उपकरण लगाए गए हैं।

इस परियोजना के अंतर्गत बनने वाले सभी जहाजों का निर्माण भारतीय नौवहन रजिस्टर (आईआरएस) के मानकों तथा नौसेना नियमों और विनियमों के तहत किया जा रहा है। इनका हाइड्रोडायनामिक परीक्षण विशाखापत्तनम स्थित नौसेना विज्ञान एवं तकनीकी प्रयोगशाला (NSTL) में सफलतापूर्वक पूरा किया गया है।

भविष्य की दिशा


'DSC A22' के जलावतरण के साथ ही यह परियोजना एक महत्वपूर्ण चरण में प्रवेश कर चुकी है। आने वाले महीनों में शेष दो जहाजों का भी निर्माण कार्य तेजी से पूरा किया जाएगा।

भारतीय नौसेना की क्षमता को मजबूत करने और स्वदेशी निर्माण को बढ़ावा देने की दिशा में यह एक ऐतिहासिक कदम है।

Subscribe

Trending

24 Jobraa Times

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.