Tranding
Friday, August 29, 2025

24JT News Desk / Udaipur /August 6, 2025

छत्तीसगढ़ के विकास को रफ्तार देने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा को 375.71 करोड़ रुपये की स्वीकृति राशि का पत्र सौंपा। इस राशि से प्रदेश में 100 नए पुलों का निर्माण किया जाएगा।

"केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से मिले छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा" | Photo Source : PIB
देश / केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से मिले छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, पीएम जनमन योजना के तहत राज्य को 375.71 करोड़ की सौगात

यह मंजूरी प्रधानमंत्री जनमन योजना बैच-II (2025-26) के तहत दी गई है। इसके अंतर्गत कुल 6,569.56 मीटर लंबाई में 100 पुल बनाए जाएंगे, जो दूरदराज के क्षेत्रों में बसे विशेष रूप से कमजोर आदिवासी समूहों (PVTG) की ज़िंदगी में बदलाव लाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री श्री चौहान ने कहा,


“केंद्र सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। इन पुलों और सड़कों से छत्तीसगढ़ के आदिवासी क्षेत्रों को मुख्यधारा से जोड़ने में मदद मिलेगी और वहां की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में उल्लेखनीय सुधार आएगा।”

श्री चौहान ने यह भी जानकारी दी कि अब तक छत्तीसगढ़ को 715 सड़कों (करीब 2,449 किलोमीटर) और 100 पुलों की स्वीकृति दी जा चुकी है।

बैठक में राज्य में चावल भंडारण के लिए वैकल्पिक उपाय, ग्राम व पंचायत स्तर की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करना, तथा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत नए घरों की स्वीकृति हेतु सर्वेक्षण जैसे मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा हुई।

केंद्रीय मंत्री ने आशा जताई कि छत्तीसगढ़ सरकार इन परियोजनाओं को उच्च गुणवत्ता और तेज़ी से पूरा करेगी।

Subscribe

Trending

24 Jobraa Times

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.