Tranding
Wednesday, July 2, 2025

T_Chaturvedi / Lucknow /May 23, 2025

रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भारतीय टीम बड़े बदलाव से गुजरने के लिए तैयार हैं। टीम इंडिया को 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इंग्लैंड दौरे के लिए जल्द ही भारतीय टीम और नए टेस्ट कप्तान की घोषणा होने वाली है।

Shubman Gill, Gautam Gambhir, Jasprit Bumrah | Photo : Getty Images
क्रिकेट / कौन होगा भारत का अगला टेस्ट कप्तान? हेड कोच गौतम गंभीर ने किया बड़ा खुलासा


रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुभमन गिल टेस्ट कप्तान बनने की रेस में इस वक्त सबसे आगे नजर आ रहे हैं। इस बीच, हेड कोच गौतम गंभीर ने भारत का अगला टेस्ट कप्तान कौन होगा, इसे लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

गौतम गंभीर ने नहीं लिया किसी खिलाड़ी का नाम

न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, हेड कोच गौतम गंभीर ने बताया कि टेस्ट टीम का कप्तान ऐसा व्यक्ति होगा जो इंग्लैंड दौरे के साथ-साथ आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप सायकल के अगले दो सालों में लगातार भारत का नेतृत्व कर सके। गंभीर ने साफ किया कि टीम की कप्तानी का फैसला सामूहिक होगा, जिसमें बीसीसीआई, चयनकर्ता और बड़ा थिंक टैंक शामिल होगा।

हालांकि, हेड कोच ने किसी नाम की पुष्टि नहीं की, लेकिन उन्होंने संकेत दिया कि ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच जून में होने वाले फाइनल के बाद शुरू होने वाले नए आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप सायकल के लिए निरंतरता और स्थिरता को प्राथमिकता दी जाएगी।

टेस्ट कप्तान के रूप में जब जसप्रीत बुमराह के नाम का जिक्र किया गया तो गौतम गंभीर ने संकेत दिया कि शुभमन गिल जैसे युवा खिलाड़ी को लॉन्ग-टर्म ऑप्शन के रूप में चुना जा सकता है। उन्होंने साथ ही सभी फॉर्मेट में एक ही कप्तान के विचार को भी खारिज किया। उन्होंने बताया कि भविष्य में हर फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तानों पर विचार किया जाएगा।

Subscribe

Tranding

24 JobraaTimes

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.