कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री शाह ने कहा कि ‘डायल 112’ देश की आंतरिक सुरक्षा, नागरिक अधिकारों की रक्षा और कानून-व्यवस्था के सुदृढ़ प्रबंधन की दिशा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शी पहल है।
उन्होंने बताया कि अब 112 एकल आपातकालीन नंबर के रूप में पुलिस, एम्बुलेंस, फायर सर्विस, महिला व चाइल्ड हेल्पलाइन समेत सभी सुरक्षा सेवाएं एकीकृत रूप से उपलब्ध होंगी। इससे पहले नागरिकों को विभिन्न टोल-फ्री नंबरों के कारण भ्रम की स्थिति रहती थी।
1000 जनरक्षक पीसीआर वैन और 217 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नए पुलिस आवास व कार्यालय भी इस परियोजना के तहत शामिल हैं। श्री शाह ने कहा कि गुजरात सरकार प्रतिवर्ष 92 करोड़ रुपए इस परियोजना के संचालन पर खर्च करेगी। कंट्रोल रूम अत्याधुनिक तकनीकों से लैस रहेगा, जिसमें GPS, लाइट बार, MDT वायरलेस सेट, और लोकेशन ट्रैकर जैसी सुविधाएं होंगी।
माणसा पुलिस स्टेशन को BIS सर्टिफिकेशन मिलने पर उन्होंने विशेष खुशी व्यक्त की, क्योंकि माणसा उनका जन्मस्थान है।
आतंकवाद पर शून्य सहिष्णुता की नीति
अपने संबोधन में श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने पिछले 11 वर्षों में आतंकवाद के खिलाफ "ज़ीरो टॉलरेंस" की नीति को केवल सिद्धांत नहीं, बल्कि वास्तविकता में लागू किया है।
उन्होंने कहा, “उरी, पुलवामा और पहलगाम जैसे आतंकी हमलों के बाद सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर जैसे जवाबों ने भारत की सुरक्षा नीति की गंभीरता को दुनिया के सामने स्पष्ट कर दिया है।”
2026 तक नक्सलवाद का अंत
गृह मंत्री ने दावा किया कि मोदी सरकार ने उत्तर-पूर्व, कश्मीर और नक्सल प्रभावित इलाकों में आतंकवादियों और उग्रवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि 31 मार्च, 2026 तक देश से नक्सलवाद पूरी तरह समाप्त करने का संकल्प सरकार ने लिया है।
गुजरात बना सुरक्षा का मॉडल राज्य
श्री शाह ने कहा कि गुजरात ने सीमावर्ती और आंतरिक सुरक्षा दोनों मोर्चों पर उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। उन्होंने कहा, “नरेंद्र मोदी जब मुख्यमंत्री थे, तब से गुजरात की सीमाएं अभेद्य बनाई गईं। आज, गुजरात न केवल आतंकवाद, नार्कोटिक्स और साइबर अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने में सफल रहा है, बल्कि यह देश के सबसे सुरक्षित राज्यों में शामिल हो चुका है।”
इस अवसर से पहले श्री अमित शाह ने अहमदाबाद में शहरी स्वास्थ्य केंद्रों का लोकार्पण, भद्रकाली माताजी मंदिर में दर्शन और ‘सरदार बाग’ का उद्घाटन भी किया।