Tranding
Wednesday, July 2, 2025

RJ / Lucknow /May 27, 2025

आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स ने अभी तक धमाकेदार प्रदर्शन किया है और फैंस का दिल जीत लिया है। टीम ने ना ही सिर्फ प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की है बल्कि वह आईपीएल 2025 के टॉप 2 में पहुंच गए हैं। पंजाब किंग्स टीम ने अपने अंतिम लीग मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत दर्ज की।

Ricky Ponting | Image : X
क्रिकेट / रिकी पोंटिंग ने आईपीएल 2025 की ट्रॉफी को अपने नाम करने को लेकर दिया बड़ा बयान

टीम ने 14 मैच में 9 में जीत दर्ज की जबकि चार में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। पंजाब किंग्स के 19 अंक हैं और वह आईपीएल 2025 की अंक तालिका में पहले पायदान पर है। टीम ने आईपीएल 2025 के क्वालीफायर 1 में अपनी जगह पक्की कर ली है।

पंजाब‌ किंग्स के प्रदर्शन को लेकर मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने अपना पक्ष रखा है। रिकी पोंटिंग के मुताबिक भले ही यह समय सेलिब्रेशन का है लेकिन उन्होंने अभी तक कुछ भी हासिल नहीं किया है। बता दें कि, पिछले 17 सीजन में पंजाब किंग्स ने एक बार भी आईपीएल की ट्रॉफी को नहीं जीता है।

द डेली स्टार के मुताबिक मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के बाद रिकी पोंटिंग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि,'यह सच है कि पंजाब किंग्स की टीम काफी टैलेंटेड है और सभी सामान्य पेज में है और एक ही राह पर चल रहे हैं। अभी तक यह बहुत ही बड़ी उपलब्धि है लेकिन अगर हम पीछे देखेंगे तो टीम ने कुछ भी हासिल नहीं किया है। जब से हमने क्वालीफाई किया है तब से मैं खिलाड़ियों से यही बोल रहा हूं।


मेरी सोच रही थी कि हम टॉप 2 में फिनिश करें और यहां हमने अपनी जगह बना ली है। यह सच में शानदार ग्रुप है और पिछले 10 हफ्तों से हम एक दूसरे की कंपनी का लुफ्त उठा रहे हैं। हालांकि, अभी एक हफ्ता और बचा है।'

श्रेयस अय्यर ने टीम के प्रदर्शन को लेकर अपना पक्ष रखा


पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि,'चाहे कोई भी परिस्थिति हो हम सब खिलाड़ी एक दूसरे से लगातार बात करते हैं। ‌ एक दूसरे की बुराई करना आसान बात है। लेकिन, ड्रेसिंग रूम का माहौल बहुत ही अच्छा रहता है और सभी खिलाड़ियों ने अभी तक धमाकेदार प्रदर्शन किया है।'

पंजाब किंग्स टीम की बात की जाए तो उन्होंने भले ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है लेकिन टीम फाइनल को अपने नाम करने को देखेगी। आज यानी 27 मई को आईपीएल 2025 का शानदार मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाना है। इस मैच के खत्म होने के बाद यह पक्का हो जाएगा की क्वालीफायर 1 में पंजाब किंग्स टीम का सामना किससे होता है?

Subscribe

Tranding

24 JobraaTimes

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.