अभियान की शुरुआत विभाग के विभिन्न संगठनों और क्षेत्रीय कार्यालयों में स्वच्छता शपथ के साथ की गई। इस अवसर पर विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वच्छता को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने की शपथ ली।
इस अभियान के तहत 25 सितंबर को सुबह 8 बजे से 9 बजे तक, राजधानी दिल्ली के कालिंदी कुंज में 'एक दिन, एक घंटा, एक साथ' के बैनर तले नागरिक-केंद्रित विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, जिसमें आमजन की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।
इन संस्थानों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा:
_राष्ट्रीय जल सूचना विज्ञान केंद्र (NWIC)
_उत्तर पूर्वी क्षेत्रीय जल एवं भूमि प्रबंधन संस्थान (NERIWALM)
_केंद्रीय जल आयोग (CWC)
_केंद्रीय भूजल बोर्ड (CGWB)
_केंद्रीय मृदा एवं सामग्री अनुसंधान स्टेशन (CSMRS)
_तथा विभिन्न बेसिन संगठन जैसे CWMA, NCA, KRMB, PPA, TungaBhadra Board, UYRB, GFCC, BRB आदि ने भी इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभाई।
उद्घाटन दिवस की मुख्य झलकियां:
_मंत्रालय के सचिवालय में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को दिलाई गई स्वच्छता शपथ।
_CGWB और राष्ट्रीय जल मिशन (NWM) द्वारा श्रमदान कार्यक्रमों का आयोजन।
_तेजपुर, रायपुर, भुवनेश्वर, हैदराबाद, इंदौर, पटना, झांसी और नई दिल्ली सहित देशभर में आयोजित कार्यक्रमों में अफसरों, कर्मचारियों और छात्रों की बढ़ती भागीदारी।
_NWM के मुख्यालय में संयुक्त सचिव की अध्यक्षता में हुए आयोजन में लगभग 25 अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर विभाग ने दोहराया कि स्वच्छता केवल सरकारी दायित्व नहीं, बल्कि हर नागरिक का नैतिक कर्तव्य है। 'स्वच्छता ही सेवा 2025' का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता, स्वास्थ्य और जनभागीदारी के महत्व को उजागर करना है, ताकि हम सब मिलकर एक स्वस्थ और टिकाऊ पर्यावरण की नींव रख सकें।