मुंबई एयरपोर्ट पर सबसे बड़ी कार्रवाई
13 और 14 सितंबर 2025 को डीआरआई ने छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, मुंबई पर 39.2 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक गांजा जब्त किया। यह कार्रवाई स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 (NDPS Act) के तहत की गई, जिसमें तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
खुफिया सूचना के आधार पर बैंकॉक से लौटे दो भारतीय यात्रियों की गहन तलाशी ली गई, जिसमें उनके सामान से 39 पैकेट्स में छिपाया गया गांजा बरामद हुआ। इसके बाद मुंबई में जिन लोगों को यह खेप दी जानी थी, उन्हें भी धर दबोचा गया।
एक और मामला: 7.8 किलो गांजा जब्त
डीआरआई ने एक अन्य अभियान में बैंकॉक से मुंबई लाई जा रही 7.8 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड को भी जब्त किया है। इस मामले में दो यात्रियों को गिरफ्तार किया गया है।
जयपुर, लखनऊ और कोलकाता में भी कार्रवाई
डीआरआई की तफ्तीश यहीं नहीं रुकी। 26 अगस्त से 12 सितंबर 2025 के बीच जयपुर, लखनऊ और कोलकाता सहित देश के कई हिस्सों में बैंकॉक से तस्करी कर लाया गया 61.67 किलोग्राम गांजा पकड़ा गया है।
अगस्त में हुई थी 72 करोड़ की खेप जब्त
गौरतलब है कि इससे पहले 20 और 21 अगस्त 2025 को एक अखिल भारतीय कार्रवाई में डीआरआई ने 72.024 किलो हाइड्रोपोनिक वीड जब्त किया था, जिसकी बाजार कीमत लगभग 72 करोड़ रुपये आंकी गई थी। साथ ही, 1.02 करोड़ रुपये की अवैध नकदी भी जब्त की गई थी। उस अभियान में एक ड्रग सिंडिकेट के सरगना समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
तस्करी में तेजी, डीआरआई की सतर्क नजर
पिछले एक साल में थाईलैंड से भारत में हाइड्रोपोनिक गांजे की तस्करी के मामलों में तेजी देखी गई है। ड्रग सिंडिकेट हवाई मार्ग के जरिए इस मादक पदार्थ को भारत पहुंचाने की लगातार कोशिशें कर रहे हैं, लेकिन डीआरआई की सतर्क निगरानी और तेज़ कार्रवाई ने कई तस्करी रैकेट्स की कमर तोड़ दी है।
नशा मुक्त भारत की ओर एक और कदम
सरकार के "नशा मुक्त भारत" के संकल्प को साकार करने में डीआरआई की यह मुहिम निर्णायक भूमिका निभा रही है। “ऑपरेशन वीड आउट” के ज़रिए देशभर में चल रही ये कार्रवाइयां यह साफ़ संकेत देती हैं कि भारत अब नशे के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है।