Tranding
Tuesday, October 14, 2025

RJ / Lucknow /May 23, 2025

आईपीएल 2025 का शानदार मैच आज यानी 23 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बात की जाए तो उन्होंने इस सीजन के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। सनराइजर्स हैदराबाद टीम प्लेऑफ की दौड़ से पूरी तरह से बाहर हो चुकी है।

RCB | Image Credit : X
क्रिकेट / एसआरएच के खिलाफ मैच में आरसीबी टीम की ओर से कौन नंबर तीन पर खेलता हुआ नजर आएगा?: आकाश चोपड़ा

आगामी मैच से पहले पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से यह सवाल पूछा है कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ वह नंबर तीन पर किसे बल्लेबाजी के लिए भेजेंगे। आकाश चोपड़ा का मानना है कि मयंक अग्रवाल को नंबर तीन पर खेलते हुए देखा जा सकता है।

आकाश चोपड़ा ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर कहा कि,'बेंगलुरु को मैच जीतना होगा क्योंकि वह 21 अंक तक हासिल करना चाहेंगे। अगर आप 21 अंक तक पहुंच जाते हैं तो आपकी किस्मत आपके हाथ में होगी। हालांकि अगर आप बचे हुए दो मैच में सिर्फ एक में जीत दर्ज करते हैं तो टीम के 19 पॉइंट होंगे। ऐसे में पंजाब किंग्स भी 21 पॉइंट तक पहुंच सकती है।

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पिछला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। यह सवाल सभी के मन में है कि नंबर तीन पर किसे खेलते हुए देखा जाएगा? क्या हम मयंक अग्रवाल को इस क्रम में बल्लेबाजी करते हुए देखेंगे या रजत पाटीदार को खेलते हुए देखा जाएगा?'

आईपीएल 2025 की अंक तालिका में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दूसरे पायदान पर है :

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अभी तक 12 मैच में आठ में जीत दर्ज की है और टीम के 17 अंक है। वह आईपीएल 2025 की अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है। आरसीबी की शुरुआत इस सीजन में काफी खराब हुई थी लेकिन उन्होंने धमाकेदार वापसी करते हुए प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की। टीम के लिए अच्छी बात यह है कि सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन बल्लेबाजी और शानदार गेंदबाजी की है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी टीम के खिलाड़ी अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे।

सनराइजर्स हैदराबाद ने 12 मैच में सिर्फ 4 में जीत दर्ज की है और 9 अंक के साथ वह प्वाइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर है। भले ही वह इस दौड़ से पूरी तरह से बाहर हो चुके हो लेकिन टीम आरसीबी को कड़ी टक्कर देना चाहेगी।

Subscribe

Trending

24 Jobraa Times

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.