Tranding
Wednesday, July 2, 2025

Pratyush / Lucknow /May 13, 2025

विराट कोहली ने 12 मई को अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट करियर से संन्यास ले लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल मैसेज लिखा।‌ बता दें कि, विराट कोहली ने 123 टेस्ट मैच में 46 के ऊपर के औसत से 9230 रन बनाए हैं।

Photo Source : X
क्रिकेट / BCCI ने युध के तनाव की वजह से कोहली को संन्यास लेने से रोका था: जानिए इस खबर में

तमाम फैंस इस बात से काफी निराश है कि कोहली टेस्ट फॉर्मेट में 10,000 रन पूरा नहीं कर पाए। अब अनुभवी बल्लेबाज को सिर्फ वनडे प्रारूप में खेलते हुए देखा जाएगा, क्योंकि कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 को जीतने के बाद, टी20 फॉर्मेट से भी संन्यास ले लिया है। विराट कोहली से पहले रोहित शर्मा ने 7 मई को अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया।

द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट की माने, तो विराट कोहली भी उसी दिन सोशल मीडिया पर अपने संन्यास की घोषणा करना चाहते थे, लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें यह सलाह दी कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के खत्म होने के बाद वह यह फैसला सभी को बताएं। दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव शुरू हो गया था।

रिपोर्ट्स के अनुसार कोहली ने बीसीसीआई और चयनकर्ताओं को यह बात पहले ही बता दी थी कि वह टेस्ट क्रिकेट से हमेशा के लिए दूरी बनाना चाहते हैं। वह अब अपने परिवार वालों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहते हैं। हालांकि, बीसीसीआई ने उन्हें यह कहा कि वह थोड़े दिन रुक जाए और फिर अपने संन्यास का ऐलान करें।

आईपीएल 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ सकते हैं विराट कोहली
बीसीसीआई ने हाल ही में इस बात की भी घोषणा कर दी है कि आईपीएल 2025 फिर से शुरू हो रहा है। यह टूर्नामेंट 17 मई को शुरू हो रहा है। यह देखना बेहद जरूरी होगा कि विराट कोहली बचे हुए टूर्नामेंट में कैसी बल्लेबाजी करते हैं? तूफानी सलामी बल्लेबाज ने अभी तक आईपीएल 2025 में 11 मैच में 63 के ऊपर के औसत और 143 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 505 रन बनाए हैं।

वह ऑरेंज कैप की दौड़ में चौथे पायदान पर है। यही नहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अभी तक 11 मैच में आठ में जीत दर्ज की है और 16 अंक के साथ वह प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर हैं। बचे हुए तीन लीग मैच में भी विराट कोहली अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे।

Subscribe

Tranding

24 JobraaTimes

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.