Tranding
Monday, October 13, 2025

24JT NEWSDESK / Udaipur /September 19, 2025

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज राजधानी में कृषि यंत्रों पर जीएसटी दरों में कटौती को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में ट्रैक्टर एंड मेकनाइजेशन एसोसिएशन (TMA), एग्रीकल्चरल मशीनरी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (AMMA), ऑल इंडिया कम्बाइन हार्वेस्टर मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (AICMA) और पावर टिलर एसोसिएशन ऑफ इंडिया (PTAI) जैसे प्रमुख संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

"कृषि यंत्रों पर घटा जीएसटी, किसानों को मिलेगी बड़ी राहत — केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान" | Photo Source : PIB
देश / कृषि यंत्रों पर घटा जीएसटी, किसानों को मिलेगी बड़ी राहत — केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान

बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा,

"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कृषि यंत्रों पर जीएसटी दरें घटाकर 5% कर दी गई हैं। पहले यह दर 12% और 18% थी। यह नई दरें 22 सितंबर से लागू होंगी। इससे किसानों को सीधा लाभ मिलेगा और कृषि यंत्रीकरण को बढ़ावा मिलेगा।"

कितनी सस्ती हुईं मशीनें?


श्री चौहान ने बताया कि जीएसटी में कटौती के बाद ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों की कीमतों में बड़ी गिरावट आई है:

_35 HP ट्रैक्टर — ₹41,000 सस्ता

_45 HP ट्रैक्टर — ₹45,000 सस्ता

_75 HP ट्रैक्टर — ₹63,000 की बचत

_धान रोपण यंत्र (4 पंक्ति, वॉक बिहाइंड) — ₹15,400 सस्ता

_थ्रेसर (4 टन/घंटा) — ₹14,000 कम

_पावर वीडर (7.5 HP) — ₹5,495 की बचत

_सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल (11 टाइन) — ₹10,500 सस्ता

_हार्वेस्टर कंबाइन — ₹4,375 की बचत

_कटर बार (14 फीट) — ₹1,87,500 सस्ता

_सुपर सीडर (8 फीट) — ₹16,875 की बचत

_न्यूमैटिक प्लांटर (4 पंक्ति) — ₹32,812 सस्ता

_ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर (400 लीटर) — ₹9,375 सस्ता

किसानों तक सीधा लाभ पहुंचाना प्राथमिकता


केंद्रीय मंत्री ने निर्देश दिए कि बिचौलियों की भूमिका को समाप्त कर यह लाभ सीधे किसानों तक पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि इस सुधार का उद्देश्य है कि कृषि लागत घटे और उत्पादकता बढ़े।

"हमारा लक्ष्य है किसानों की आमदनी दोगुनी करना। इसके लिए उत्पादन बढ़ाना और लागत घटाना दोनों जरूरी है। कृषि यंत्रीकरण इसमें अहम भूमिका निभाएगा।" — श्री चौहान

प्रचार-प्रसार और संकल्प अभियान


श्री चौहान ने बताया कि इन जीएसटी सुधारों की जानकारी किसानों तक पहुंचाने के लिए विभिन्न संचार माध्यमों के जरिए व्यापक प्रचार अभियान चलाया जाएगा।

इसके अलावा, 3 अक्टूबर से शुरू हो रहे 'विकसित कृषि संकल्प अभियान' के दौरान भी किसानों को जीएसटी लाभों की जानकारी दी जाएगी।

प्रतिनिधियों ने किया समर्थन


कृषि यंत्र निर्माता संगठनों ने सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हुए इसे किसान हित में बड़ा कदम बताया। सभी ने एकजुट होकर सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर तक लागू करने का भरोसा दिया।

बैठक के समापन पर केंद्रीय कृषि मंत्री ने सभी प्रतिनिधियों के साथ मिलकर पौधारोपण कर ‘किसान कल्याण का संकल्प’ लिया।

इस अहम बैठक में कृषि सचिव श्री देवेश चतुर्वेदी सहित मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Subscribe

Trending

24 Jobraa Times

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.