Tranding
Friday, August 29, 2025

Pratush / Lucknow /April 22, 2025

आईपीएल 2025 का बेहतरीन मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज यानी 22 अप्रैल को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों ही टीमों को इस मैच में शानदार क्रिकेट खेलते हुए देखा जा सकता है। हालांकि इस मैच से पहले पूर्व खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने केएल राहुल को लेकर बड़ा बयान दिया है। चेतेश्वर पुजारा का मानना है कि आज राहुल अपनी पूर्व टीम के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने को जरूर देखेंगे।

KL Rahul | Photo Source: Getty Images
क्रिकेट / अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ केएल राहुल कर सकते है बेहतरीन प्रदर्शन: चेतेश्वर पुजारा

बता दें कि, राहुल ने लखनऊ सुपर जायंट्स टीम की कप्तानी तीन सीजन की थी और उनमें से दो सीजन में फ्रेंचाइजी ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की थी। 2024 सीजन में केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था। यही वजह है कि आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया।

इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 14 करोड़ रुपए में खरीदा। 6 पारी में राहुल ने अभी तक इस सीजन में 53.20 के औसत से 266 रन बनाए हैं जिसमें दो अर्धशतक भी शामिल है।

चेतेश्वर पुजारा ने ईएसपीएनक्रिकइंफो पर कहा कि,'मुझे लगता है कि एक प्रोफेशनल खिलाड़ी के रूप में जो पहले हो चुका है आप उससे आगे बढ़ना चाहते हैं। लेकिन इस समय आपके दिमाग में भी कई चीजें चल रही होती हैं। ऐसा ही कुछ राहुल के दिमाग में भी चल रहा होगा। फिलहाल केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने को जरूर देख रहे होंगे।'


केएल राहुल को थोड़ा और खुलकर खेलते हुए देखा गया है: चेतेश्वर पुजारा

पूर्व खिलाड़ी ने आगे कहा कि,'जिस तरीके से केएल राहुल बल्लेबाजी कर रहे हैं वह थोड़े अलग नजर आए हैं। उन्हें थोड़ा और खुलकर खेलते हुए देखा गया है। ‌ चैंपियंस ट्रॉफी के बाद उनका आत्मविश्वास और बढ़ गया है और उन्होंने सभी फॉर्मेट में धमाकेदार बल्लेबाजी की है। अब वह अपने जोन में आ चुके हैं।'

लखनऊ सुपर जायंट्स की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक इस सीजन में 8 मैच में 5 में जीत दर्ज की, जबकि तीन मैच वह हार चुके हैं। टीम के 10 अंक हैं और वह आईपीएल 2025 की अंक तालिका में पांचवें पायदान पर है। दिल्ली कैपिटल्स के भी 10 अंक हैं और वह अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है।

Subscribe

Trending

24 Jobraa Times

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.