Tranding
Wednesday, July 2, 2025

RJ / Lucknow /May 10, 2025

अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने हाल ही में भारतीय कमेंटेटर्स को जमकर फटकार लगाई है। ‌रोहित शर्मा ने भारतीय कमेंटेटर्स की तुलना विदेशी कमेंटेटर्स से करते हुए उनका मजाक उड़ाया है।

Rohit Sharma
क्रिकेट / भारतीय कमेंटेटर्स से रोहित शर्मा भी हो गए हैं परेशान, जमकर किया सभी को ट्रोल| भारतीय कमेंटेटर्स को लेकर रोहित शर्मा ने रखा अपना पक्ष

आईपीएल 2025 के दौरान भी ऐसे कई भारतीय कमेंटेटर्स थे जिन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था। उदाहरण के रूप में, अंबाती रायडू का भी सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाया गया था। अंबाती रायडू चेन्नई सुपर किंग्स की प्रशंसा लगातार कर रहे थे, जबकि टीम ने इस सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन किया।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें रोहित शर्मा को प्रसिद्ध पत्रकार विमल कुमार को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि,कभी-कभी जब टीवी पर मैच चल रहा होता है और कमेंटेटर्स जैसे कह रहे होते हैं, वह सच में काफी खराब होता है। जब हम ऑस्ट्रेलिया जाते हैं तब आप वहां के कमेंटेटर्स को सुन सकते हैं। दोनों के बीच जमीन-आसमान का फर्क है। मैं सच्चाई बताऊं तो कैसा लगता है कि भारतीय कमेंटेटर्स किसी एक खिलाड़ी को ही पकड़ कर उनके बारे में बोल रहे हैं। यह सही नहीं है।'

रोहित शर्मा की बात की जाए तो आईपीएल 2025 में वह मुंबई इंडियंस की ओर से खेल रहे थे। उनकी शुरुआत इस सीजन में इतनी अच्छी नहीं हुई थी लेकिन धाकड़ बल्लेबाज ने जबरदस्त वापसी करते हुए लगातार दो मैच में दो अर्धशतक बनाए। हाल ही में रोहित ने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, उन्हें अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में ही खेलते हुए देखा जा सकता है।

Subscribe

Tranding

24 JobraaTimes

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.