Tranding
Saturday, December 13, 2025

24JT NEWSDESK / Udaipur /October 15, 2025

भारत और सऊदी अरब के बीच रसायन और पेट्रोकेमिकल्स क्षेत्र में सहयोग को लेकर एक महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें दोनों देशों ने इस क्षेत्र में साझेदारी को और गहरा करने पर सहमति जताई। यह बैठक भारत सरकार के रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के अधीन रसायन एवं पेट्रो-रसायन विभाग और सऊदी अरब के उद्योग एवं खनिज मंत्रालय के बीच हुई।

"रसायन और पेट्रोकेमिकल क्षेत्र में भारत-सऊदी सहयोग को नई उड़ान, रणनीतिक साझेदारी को मिली मजबूती" | Photo Source : PIB
देश / रसायन और पेट्रोकेमिकल क्षेत्र में भारत-सऊदी सहयोग को नई उड़ान, रणनीतिक साझेदारी को मिली मजबूती

भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व रसायन एवं पेट्रो-रसायन विभाग की सचिव सुश्री निवेदिता शुक्ला वर्मा ने किया, जबकि सऊदी पक्ष का नेतृत्व उद्योग एवं खनिज उप मंत्री इंजीनियर खलील बिन इब्राहिम बिन सलामाह ने किया।

दोनों देशों के बीच बढ़ते व्यापारिक संबंधों के बीच यह बैठक खास मायने रखती है। आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024-25 में भारत-सऊदी द्विपक्षीय व्यापार 41.88 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया है, जिसमें से 10 प्रतिशत यानी करीब 4.5 अरब डॉलर का योगदान रसायन और पेट्रोकेमिकल्स क्षेत्र से रहा।

बैठक में निवेश को बढ़ावा देने, द्विपक्षीय सहयोग के नए रास्ते खोजने और रसायन एवं पेट्रोकेमिकल क्षेत्र में तकनीकी और औद्योगिक भागीदारी को प्रोत्साहित करने पर विस्तार से चर्चा हुई। दोनों पक्षों ने माना कि इस क्षेत्र में भारत और सऊदी अरब एक-दूसरे के पूरक हैं — जहां सऊदी अरब पेट्रोकेमिकल उत्पादन में अग्रणी है, वहीं भारत विशेष रसायनों के क्षेत्र में तकनीकी क्षमता रखता है।

इसके अलावा, भारत के पीसीपीआईआर (Petroleum, Chemicals and Petrochemicals Investment Regions) में संभावित निवेश, प्रमुख कंपनियों के बीच रणनीतिक साझेदारी, और मूल्य श्रृंखला में सहयोग के अवसरों पर भी विमर्श हुआ।

बैठक के दौरान अनुसंधान एवं विकास (R&D) और कौशल विकास के क्षेत्र में भी संयुक्त प्रयासों की सहमति बनी, जिससे उद्योग में नवाचार और मानव संसाधन विकास को नई दिशा मिल सके।

अंत में दोनों देशों ने इस बात पर जोर दिया कि रसायन और पेट्रोकेमिकल्स क्षेत्र में एक स्थायी, दीर्घकालिक और परस्पर लाभकारी साझेदारी न केवल दोनों देशों की आर्थिक प्रगति में सहायक होगी, बल्कि रणनीतिक रिश्तों को भी और मजबूत बनाएगी।

Subscribe

Trending

24 Jobraa Times

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.