Tranding
Wednesday, July 2, 2025

T_Chaturvedi / Lucknow /May 18, 2025

आईपीएल का खुमार इस वक्त हर किसी के ऊपर चढ़ा हुआ है। हालांकि, भारतीय फैंस को 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज का इंतजार है। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है, जिसके बाद सब यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि कौन से खिलाड़ी दोनों दिग्गजों की जगह लेंगे।

Sarfaraz Khan | Photo Source : Getty Images
क्रिकेट / इंग्लैंड दौरे से पहले सरफराज खान ने घटाया 10 किलो वजन

इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले इंडिया ए टीम कैंटरबरी और नॉर्थम्प्टन में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो फर्स्ट-क्लास मैच खेलेगी, जिसके लिए बीसीसीआई ने कुछ दिन पहले ही स्क्वॉड की घोषणा की।

सरफराज खान को भी इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया-ए टीम में जगह मिली है। इस बीच, बल्लेबाज को लेकर एक बड़ी रिपोर्ट सामने आई है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले सरफराज ने सख्त डाइट प्लान के जरिए 10 किलो वजन कम कर लिया है।

सख्त डाइट प्लान का पालन कर रहे हैं सरफराज खान

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, सरफराज खान ने फिट रहने के लिए उबली हुई सब्जियां और चिकन का सख्त डाइट प्लान अपनाया है। वह दिन में दो बार अभ्यास  कर रहे हैं। साथ ही इंग्लैंड की स्विंगिंग परिस्थितियों से निपटने के लिए आउटसाइड ऑफ स्टंप गेंदों का सामना करने पर भी काम कर रहे हैं।

सरफराज ने 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान डेब्यू किया था। लेकिन वह अब तक विदेशी दौरों पर एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान उन्हें पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। उन्होंने भारत के लिए आखिरी टेस्ट न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला था। सरफराज ने अब तक 6 टेस्ट मैचों में 37.10 की औसत से एक शतक और तीन अर्धशतक की मदद से 371 रन बनाए हैं।

इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान) (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे

Subscribe

Tranding

24 JobraaTimes

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.