Tranding
Tuesday, October 14, 2025

Pratyush / Lucknow /May 21, 2025

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इंग्लैंड के खिलाफ खेली जानी वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 24 मई को टीम इंडिया की घोषणा कर सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह घोषणा चयन समिति की मीटिंग के बाद दिन में हो सकती है और एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन भी हो सकता है।

Team India | Photo : Getty Images
क्रिकेट / BCCI कब करेगी इंग्लैंड दौरे की टीम की घोषणा और कौन होगा कप्तान? जानिए इस खबर में

हाल ही में, अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है और उन्हें अब सिर्फ वनडे प्रारूप में ही खेलते हुए देखा जाएगा। हालांकि, रोहित शर्मा के टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद तमाम फैंस के मन में यही सवाल उठ रहा है कि अब टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी किसे दी जा सकती है?

रिपोर्ट के मुताबिक, यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी शुभमन गिल, ऋषभ पंत या जसप्रीत बुमराह में से किसी को सौंपी जा सकती है। इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम शुभमन गिल का है।

बता दें कि, रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद विराट कोहली ने भी इस प्रारूप को अलविदा कह दिया है। जहां एक तरफ रोहित शर्मा ने 7 मई को संन्यास का ऐलान किया था, वहीं विराट कोहली ने 12 मई को यह महत्वपूर्ण फैसला लिया। इन दोनों ही खिलाड़ियों की कमी टीम इंडिया को आगामी टेस्ट सीरीज में जरूर खलेगी। यह भी देखना होगा कि किन खिलाड़ियों को आगामी टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह मिलती है।

फिलहाल भारतीय खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में खेल रहे हैं। आईपीएल 2025, 3 जून को समाप्त होगा और टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 20 जून से खेलेगी। इससे पहले इंडिया A टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी, जहां उन्हें इंग्लैंड लायंस के खिलाफ कैंटरबरी और Northampton में मैच खेलना है। तमाम क्रिकेट फैंस आगामी टेस्ट सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Subscribe

Trending

24 Jobraa Times

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.